एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल को रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' से पहचान मिली थी। इसी शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी बॉन्डिंग दर्शकों को खूब पसंद आई थी। फैंस उन्हें प्यार से 'सिडनाज' बुलाते थे। सिद्धार्थ के गुजर जाने के बाद शहनाज ने उनके बारे में खुलकर बात नहीं की है। पर अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी आंखों से आंसू छलक रहे हैं। फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि सिद्धार्थ को याद करके ही उनकी आंखें नम हुई हैं।   
   
शहनाज गिल अपनी हालिया रिलीज मूवी 'इक कुड़ी' का प्रमोशन कर रही हैं। इसी सिलसिले में वो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' शो में पहुंचीं। इस शो में एक बच्चे ने साल 2011 की फिल्म 'बॉडीगार्ड' का गाना 'एक दूजे से हुए जुदा... तेरी मेरी ' गाया। इसमें सलमान खान और करीना कपूर लीड रोल में थे।
     
शहनाज गिल का वायरल वीडियो
   
आंसू नहीं रोक पाईं शहनाज
इस गाने को सुनकर शहनाज गिल इमोशनल हो गईं। उन्होंने अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो इस पर कंट्रोल नहीं कर पाईं। इस क्लिप पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा, 'मिस यू सिड, लव यू शहनाज।' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'मिस यू सिद्धार्थ।' एक फैन ने कहा, 'हे भगवान, मुझे रुला दिया। मेरी प्यारी शहनाज ने बहुत कुछ सहा है।'
   
हार्ट अटैक से हुआ था निधन
मालूम हो कि सिद्धार्थ शुक्ला का साल 2021 में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। वो 'बिग बॉस 13' के विनर थे। उन्होंने कई हिट टीवी सीरियल में काम किया था। फिल्मों में भी नजर आए थे।
  
शहनाज गिल अपनी हालिया रिलीज मूवी 'इक कुड़ी' का प्रमोशन कर रही हैं। इसी सिलसिले में वो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' शो में पहुंचीं। इस शो में एक बच्चे ने साल 2011 की फिल्म 'बॉडीगार्ड' का गाना 'एक दूजे से हुए जुदा... तेरी मेरी ' गाया। इसमें सलमान खान और करीना कपूर लीड रोल में थे।
शहनाज गिल का वायरल वीडियो
    
आंसू नहीं रोक पाईं शहनाज
इस गाने को सुनकर शहनाज गिल इमोशनल हो गईं। उन्होंने अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो इस पर कंट्रोल नहीं कर पाईं। इस क्लिप पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा, 'मिस यू सिड, लव यू शहनाज।' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'मिस यू सिद्धार्थ।' एक फैन ने कहा, 'हे भगवान, मुझे रुला दिया। मेरी प्यारी शहनाज ने बहुत कुछ सहा है।'
हार्ट अटैक से हुआ था निधन
मालूम हो कि सिद्धार्थ शुक्ला का साल 2021 में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। वो 'बिग बॉस 13' के विनर थे। उन्होंने कई हिट टीवी सीरियल में काम किया था। फिल्मों में भी नजर आए थे।
You may also like

जल संकट है तो वर्षा का पानी बचाएं, पर्यावरणविद डॉ प्रशांत का सीएम को पत्र

नौकरी मिलेगी या नहीं, मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना... हरियाणा के होटल में राजस्थान की छात्रा ने किया सुसाइड

आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : बिहार में एनडीए को 'बंपर' बहुमत, अकेले भाजपा को 80 से ज्यादा सीटें

Bajaj Finserv ने फेस्टिव सीजन में बांटे 63 लाख लोन, जोड़े 23 लाख नए ग्राहक, कंपनी शेयर्स में बढ़त

पश्चिम बंगाल में SIR शुरू मगर वोटरों में क्यों मची है 2002 की वोटर लिस्ट हासिल करने की आपाधापी




