इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स 2' में नजर आ रहे टीवी एक्टर अली गोनी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आहत हैं। उन्होंने अब 'धरती का स्वर्ग' कहे जाने वाले कश्मीर की कुछ फोटोज शेयर की हैं। सभी से एकता की गुजारिश की है। उनका कहना है कि जन्नत को नफरत की नहीं, प्यार की जरूरत है।Aly Goni ने इंस्टाग्राम पर कश्मीर की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं। बर्फीली वादियां, खूबसूरत नजारा, डल झील में शिकारा पर बैठकर लुत्फ उठाते टूरिस्ट, कश्मीर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर फोटोज क्लिक कराते पर्यटक और सुकून भरी शाम...। अली गोनी की फोटोज प्यार से ठीक होगी टूटी हुई आत्मा अली गोनी ने कैप्शन में लिखा, 'नफरत सिर्फ इस जन्नत को दागदार कर सकती है... लेकिन प्यार इसकी टूटी हुई आत्मा को ठीक कर सकता है... आइए मिलकर इसके जख्मों को ठीक करें। #WeAreOne' पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला मालूम हो कि पहलगाम में 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था। वहां पर परिवार संग इंजॉय कर रहे ज्यादातर पर्यटकों को निशाना बनाया गया था। कई लोकल लोगों की भी जान गई। इस हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े फैसले लिए। दूसरी तरफ पर्यटन पर भी काफी असर पड़ा है। रिपोर्ट्स में कहा गया कि 90 फीसदी बुकिंग और ट्रिप्स कैंसिल हो गई हैं, जिससे लोकल लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। वहां की वादियां सुनसान और वीरान पड़ी हुई हैं। हालांकि, कुछ साहसी लोग अभी भी वहां नेचर का लुत्फ उठा रहे हैं।
You may also like
ये 5 भोग लगाने से जल्दी प्रसन्न होते हैं हनुमान जी, दूर करते हैं सारे कष्ट ⤙
अहिल्यानगर में 62 लाख रुपये का नकली बासमती चावल जब्त
राजस्थान में आर्मी स्टेशन के पास ड्रोन उड़ाते पकड़े गए दो युवक ? क्या किसी बड़े हमले की चल रही थी प्लानिंग
पाकिस्तान छोड़कर भारत आए 60 हिंदू अभी भी नागरिकता का इंतजार कर रहे
Bajaj Chetak Electric: Stylish Looks and Modern Features in a Perfect Combination