ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी बीमारी को मात देते हुए खूब काम कर रही हैं। वो इन दिनों कलर्स चैनल के शो 'पति पत्नी और पंगा' में अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पपाराजी ने गलती से उन्हें 'रुबीना दिलैक' कह दिया। इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन चर्चा में है।   
   
'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर जाने से पहले हिना खान पपाराजी को पोज देती दिखीं। तभी एक मजेदार पल सामने आया। वीडियो में एक पपाराजी ने गलती से उन्हें रुबीना दिलैक कहकर पुकारा।
   
   
'मार पड़ेगी आज'
   
ये सुनकर हिना खान नाराज नहीं हुईं, बल्कि अपना संयम बनाए रखा और कैमरों की तरफ मुस्कुराते हुए पोज देती रहीं। उनकी ये सहजता फैंस को भा रही है। हालांकि, एक पपाराजी को तुरंत गलती का एहसास हुआ और उसने मजाक में कहा, 'मार पड़ेगी आज।'
   
हिना और रुबीना की दोस्ती
सेट पर काम करते हुए हिना और रुबीना दोस्त बन चुके हैं। रुबीना ने बताया था कि हिना को जब उन्हें मैसेज भेजना होता है तो वो टाइप नहीं करती हैं, बल्कि एक लेटर लिखकर उसकी फोटो भेजती हैं। ये एक प्यार भरा जेस्चर है। इसे हमेशा याद रख सकेंगे।
   
शो में नजर आए ये सितारे
'पति पत्नी और पंगा' की बात करें तो इसमें हिना और रॉकी के अलावा सुदेश लहरी और ममता लहरी, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी और अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय शामिल हैं। ये शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होता है।
  
'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर जाने से पहले हिना खान पपाराजी को पोज देती दिखीं। तभी एक मजेदार पल सामने आया। वीडियो में एक पपाराजी ने गलती से उन्हें रुबीना दिलैक कहकर पुकारा।
    
'मार पड़ेगी आज'
    
ये सुनकर हिना खान नाराज नहीं हुईं, बल्कि अपना संयम बनाए रखा और कैमरों की तरफ मुस्कुराते हुए पोज देती रहीं। उनकी ये सहजता फैंस को भा रही है। हालांकि, एक पपाराजी को तुरंत गलती का एहसास हुआ और उसने मजाक में कहा, 'मार पड़ेगी आज।'
हिना और रुबीना की दोस्ती
सेट पर काम करते हुए हिना और रुबीना दोस्त बन चुके हैं। रुबीना ने बताया था कि हिना को जब उन्हें मैसेज भेजना होता है तो वो टाइप नहीं करती हैं, बल्कि एक लेटर लिखकर उसकी फोटो भेजती हैं। ये एक प्यार भरा जेस्चर है। इसे हमेशा याद रख सकेंगे।
शो में नजर आए ये सितारे
'पति पत्नी और पंगा' की बात करें तो इसमें हिना और रॉकी के अलावा सुदेश लहरी और ममता लहरी, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी और अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय शामिल हैं। ये शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होता है।
You may also like
 - जेपी अस्पताल के नवनिर्मित भवन में शीघ्र चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ करें: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
 - मप्रः राजधानी भोपाल के मार्गों पर गूंजा ''अभ्युदय मध्य प्रदेश'' का उद्घोष
 - उज्जैनः स्वीट कार्न में निकली मख्खी..कर्मचारी इधर-उधर दौड़ात रहे कस्टमर को
 - मध्य प्रदेश में जेम का दायरा बढ़ा, राज्य के 86 हजार से ज्यादा विक्रेताओं की प्रोफाइल पूरी
 - 'मोंथा तूफान' का MP में गदर: कई जिलों में 'लुढ़का' पारा, जानिए क्या आपके शहर में भी है भारी बारिश का अलर्ट?




