टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रहीं पवित्रा पुनिया ने फाइनली अपने बॉयफ्रेंड की झलक दुनिया को दिखा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं, जिसमें 'मिस्ट्री मैन' NS उन्हें समंदर किनारे प्रपोज कर रहे हैं। पवित्रा ने भी हां कह दिया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वो जल्द ही शादी करके मिसेज बनने वाली हैं।
पवित्रा पुनिया ने इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट की फोटोज शेयर की हैं। इसमें उनके बॉयफ्रेंड घुटनों के बल बैठकर उन्हें रिंग देकर प्रपोज कर रहे हैं। इसके बाद पवित्रा ने भी उन्हें हां कहा और दोनों ने एक-दूसरे को गले से लगाया। किसी भी तस्वीर में दोनों का ही चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन बॉयफ्रेंड की हल्की सी झलक जरूर दिख रही है।
पवित्रा पुनिया ने स्वीकार किया प्रपोजल
पवित्रा जल्द करने वाली हैं शादी
39 साल की पवित्रा ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'लॉक इन। प्यार ने इसे ऑफिशियल बना दिया। #पवित्रापुनिया जल्द ही मिसेज बनने वाली है।'
विदेश में रहते हैं पवित्रा के बॉयफ्रेंड
'बिग बॉस 14' में एजाज खान के साथ अपने रोमांस को लेकर चर्चा में रहीं पवित्रा कथित तौर पर मुंबई के बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। दोनों काफी समय से साथ में हैं। पवित्रा ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हां, मुझे फिर से प्यार मिल गया है। ये दिवाली भी खास है। इसे मैं उनकी फैमिली संग सेलिब्रेट करूंगी। वो और उनकी फैमिली विदेश में रहते हैं। वो अमेरिका में बिजनेसमैन हैं।'
मांग में सिंदूर भरती हैं पवित्रा
मालूम हो कि पवित्रा बिना शादी के ही अपनी मांग में सिंदूर भरने के कारण भी खूब सुर्खियों में रहीं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया था कि देवी मां की श्रद्धा और भक्ति के लिए वो मांग में सिंदूर लगाती हैं।
पवित्रा पुनिया ने इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट की फोटोज शेयर की हैं। इसमें उनके बॉयफ्रेंड घुटनों के बल बैठकर उन्हें रिंग देकर प्रपोज कर रहे हैं। इसके बाद पवित्रा ने भी उन्हें हां कहा और दोनों ने एक-दूसरे को गले से लगाया। किसी भी तस्वीर में दोनों का ही चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन बॉयफ्रेंड की हल्की सी झलक जरूर दिख रही है।
पवित्रा पुनिया ने स्वीकार किया प्रपोजल
पवित्रा जल्द करने वाली हैं शादी
39 साल की पवित्रा ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'लॉक इन। प्यार ने इसे ऑफिशियल बना दिया। #पवित्रापुनिया जल्द ही मिसेज बनने वाली है।'
विदेश में रहते हैं पवित्रा के बॉयफ्रेंड
'बिग बॉस 14' में एजाज खान के साथ अपने रोमांस को लेकर चर्चा में रहीं पवित्रा कथित तौर पर मुंबई के बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। दोनों काफी समय से साथ में हैं। पवित्रा ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हां, मुझे फिर से प्यार मिल गया है। ये दिवाली भी खास है। इसे मैं उनकी फैमिली संग सेलिब्रेट करूंगी। वो और उनकी फैमिली विदेश में रहते हैं। वो अमेरिका में बिजनेसमैन हैं।'
मांग में सिंदूर भरती हैं पवित्रा
मालूम हो कि पवित्रा बिना शादी के ही अपनी मांग में सिंदूर भरने के कारण भी खूब सुर्खियों में रहीं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया था कि देवी मां की श्रद्धा और भक्ति के लिए वो मांग में सिंदूर लगाती हैं।
You may also like
राष्ट्रपति की सुरक्षा में गंभीर चूक! द्रौपदी मुर्मू का हेलीकॉप्टर लैंड होते ही धंस गया हेलीपैड..धक्के मारकर निकालना पड़ा
FMCG Small Pack: छोटे पैक में ज्यादा माल लेकिन दाम वही, अगले महीने से हो जाएगा ऐसा, सरकार की मिल गई हरी झंडी
मियां, बेगम, बच्चे... मुस्लिम परिवार ने सबसे छिपकर एलिवेटर पर मनाई दिवाली! पटाखे फोड़े, यही तो भारत की शान है
दिल्ली में इस बार छठ महापर्व की भव्य तैयारी, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा- यमुना पर बनेगा मॉडल घाट
प्रेमानंद महाराज की सेहत के लिए मुस्लिम युवाओं ने चढ़ाई चादर: दरगाह में दुआ मांगकर सबको रुला दिया!