टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' के विनर करण वीर मेहरा पर हमला बोला है। करण ने 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर एक कविता पढ़ते हुए वीडियो पोस्ट किया था। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस वीडियो में करण ने बताया था कि कैसे आतंकवादियों ने देश को धार्मिक आधार पर बांटा और कैसे मानवता खो गई है। इस पर रिएक्ट करते हुए कुशाल ने तंज कसते हुए कहा कि 'अरे भाई इसके बाथरूम का पानी बंद करवाओ और पाकिस्तान का टिकट करवाओ।' Kushal Tandon ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के बयान का हवाला देते हुए कहा कि भारत यह सुनिश्चित करेगा कि सिंधु नदी से एक भी 'पानी की बूंद' पाकिस्तान न जाए। उन्होंने 27 अप्रैल को इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण की कविता पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'अरे भाई, इसके बाथरूम का पानी बंद करवाओ और पाकिस्तान की टिकट करवाओ।' कुशाल टंडन ने करण वीर मेहरा पर कसा तंज
एल्विश ने भी साधा था निशाना करण ने कविता में क्या कहा था?
इससे पहले यूट्यूबर और 'बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव ने भी करण पर हमला बोला था और X पर लिखा था, 'पाकिस्तान से वोट आए थे क्या भाई?'Pakistan se vote aaye the kya bhai? https://t.co/lvIFTnRAlk
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) April 24, 2025
— Karan Veer Mehra (@KaranVeerMehra) April 23, 2025करण ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो कह रहे थे, 'बांट दिया इस धरती को, क्या चांद-सतारों का होगा? नदियों को कुछ नाम दिए, बहती धाराओं का क्या होगा? शिव की गंगा भी पानी है, आब-ए-जमजम भी पानी है। पंडित भी पिए मौला भी पिए, तो पानी का मजहब क्या होगा? एक है सूरज, चांद है एक, एक हवा में सांस भी सबकी, नस्लों का करें जो बंटवारा, रहबर वो कौम का ढोंगी है। सवाल तो बस एक ही है, क्या अल्लाह ने मंदिर तोड़ा था या राम ने मस्जिद तोड़ा था? बांट दिया इस धरती को। कोई हिंदू है, कोई मुसलमान, कोई सिख तो कोई ईसाई। बस हमने इंसान ना होने की है कसम खाई।' यह कविता कुछ साल पहले एक्टर आशुतोष राणा द्वारा एक कार्यक्रम में वायरल हुई थी।
You may also like
Tata Altroz Facelift Launch on May 22: Here's What to Expect
Jokes: मां- तू कितने साल की लड़की से शादी करेगा...
Chanakya Niti: महिलाओं में पुरुषों से 8 गुना अधिक होती है इन 3 कामों की इच्छा.. फिर भी नहीं होती संतुष्ट ⤙
मुश्किल वक्त में याद रखें चाणक्य नीति की 5 बातें, हर राह हो जाएगी आसान' ⤙
SBI FD Interest Rate Cut: फिर भी मिलेगा आकर्षक ब्याज, 1 लाख जमा करने पर 24,604 रु. की कमाई