'बिग बॉस 14' फेम अभिनव शुक्ला हाल ही में तब चर्चा में आए जब उन्हें और उनके परिवार को बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिलीं। यही नहीं, उन्हें आसिम रियाज के फैंस ने भी धमकियां दीं। यह मामला तब शुरू हुआ, जब आसिम रियाज ने रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' में अभिनव की पत्नी और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक पर कुछ अपमानजनक कमेंट किए थे। उन्होंने रुबीना की फिटनेस पर सवाल उठाया था, जो अभिनव शुक्ला को नागवार गुजरा था। तब उन्होंने आसिम रियाज को खरी-खोटी सुनाई थी। अब उन्होंने कहा है कि अगर परिवार को बचाने की बात आई तो वह किसी को मारने से भी नहीं चूकेंगे।शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में अभिनव शुक्ला ने कहा कि वह अपने परिवार को बचाने के लिए किसी को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। वह बोले, 'मैं थोड़ा पुराने जमाने का आदमी हूं और मैं देखता हूं कि आजकल एक आदमी को नुकसान पहुंचाने में सक्षम होना चाहिए। अपने परिवार की रक्षा के लिए उसे नुकसान पहुंचाने में सक्षम होना चाहिए। मुझे पता है कि यह एक विवादित बयान हो सकता है।' 'अगर मुझे परिवार को बचाने के लिए किसी आदमी को मारना पड़े...'अभिनव शुक्ला ने आगे कहा, 'अगर मुझे अपने परिवार को बचाने के लिए किसी आदमी को मारना पड़े, तो मैं अपने हाथों से ऐसा करूंगा। ऐसा नहीं मैं सोचूंगा कि क्या हो रहा है यार। मैं ऐसा करूंगा। मैं नुकसान पहुंचाने में सक्षम हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करता।' लॉरेंस बिश्नोई से दी थी अभिनव शुक्ला को धमकीमालूम हो कि कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताते हुए अभिनव शुक्ला को धमकी दी थी। उसने कहा था कि जैसे सलमान खान के घर पर गोली मारी थी। इस पर एक्टर की पत्नी रुबीना दिलैक ने भी रिएक्ट किया था। 'बिग बॉस' के घर में इसलिए शांत रहते थे अभिनव शुक्लाशार्दुल पंडित ने जब अभिनव से पूछा कि जब 'बिग बॉस 14' में बाकी घरवाले उनके बारे में बुरा बोलते थे, तो वह चुप क्यों रहते थे? इस पर अभिनव शुक्ला ने बताया कि बताया कि कई कंटेस्टेंट्स परफॉर्मेंस प्रेशर में थे, लेकिन उन्होंने उस प्रेशर को अपने व्यवहार को प्रभावित नहीं करने दिया। अभिनव ने कहा कि वह 'बिग बॉस 14' के को-कंटेस्टेंट्स की 'ठंडा', 'नल्ला' जैसी टिप्पणियों से कभी प्रभावित नहीं हुए क्योंकि उन्हें पता था कि वो परफॉर्मेंस प्रेशर में थे।
You may also like
गर्मी से जल्द मिलेगी राहत? जानें कब और कहां बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश का भी अनुमान
विक्की-कैटरी अपने फ्लैट के लिए हर महीने 17 लाख रुपए देंगे
Google Wallet May Soon Let You Add a Card by Simply Tapping It
Tika Ram Jully ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं पर बनाया जा रहा है दबाव
अपने परिवार को अगर नहीं बनाना कंगाल, तो फौरन घर से बाहर कर दें ये 7 सामान ⤙