इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जेल में बैठकर ट्विटर (एक्स) चला रहे हैं। आसिफ ने पहले कहा था कि खान का एक्स अकाउंट भारत से ऑपरेट हो रहा है। ऐसे में आसिफ को अपने दो अलग-अलग बयानों के लिए टीवी पर शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। उनके इस बर्ताव की सोशल मीडिया पर चर्चा है और उनका खूब मजाक बन रहा है।
ब्रिटिश-अमेरिकी पत्रकार मेहदी हसन के साथ इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ से इमरान खान की राजनीति पर बात हो रही थी। इस दौरान आसिफ ने कहा कि खान जेल से ट्विटर अकाउंट चला रहे हैं। इस पर तुरंत ही हसन ने आसिफ को याद दिलाया कि पहले उन्होंने कहा था कि खान का अकाउंट भारत से नियंत्रित होता है। लाइव शो में अपनी पोल खुलते ही आसिफ हकलाने लगे।
सबूत देने के नाम पर हुए चुपमेहदी हसन ने आसिफ से कहा कि आप इमरान खान पर आरोप लगा रहे हैं तो आपको इसका सबूत देना चाहिए। इमरान खान को भारत से मदद मिलने के सबूत आप क्यों नहीं देते हैं। आसिफ ने कहा कि वह सार्वजनिक तौर पर इसका खुलासा नहीं कर सकते हैं। इस पर मेहदी ने कहा कि अगर आप सबूत सार्वजनिक रूप से नहीं बता सकते तो दावा क्यों कर रहे हैं।
मेहदी के सवाल पर आसिफ फंस गए। हालांकि उन्होंने अपनी बात के लिए दोहराया कि भारत से इमरान खान का एक्स अकाउंट नियंत्रित होने का उनका दावा खुफिया जानकारी के आधार पर था। आसिफ ने इमरान के साथ ज्यादती की बात पर कहा कि उन्हें साबित करना होगा कि उनके हाथ साफ हैं। इमरान खान को अदालत में खुद को साबित करना होगा।
बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं आसिफख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान के अमेरिका या चीन में से किसी एक के साथ जाने पर कहा कि चीन हमारा भरोसेमंद सहयोगी है। चीन हमें हर तरह के हथियार मुहैया करा रहा है। चीन से हमारा रक्षा सहयोग बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण अमेरिका जैसे दूसरे स्रोतों का अविश्वसनीय होना है। ख्वाजा आसिफ अपने बयानों से लगातार चर्चा बटोरते रहे हैं। खासतौर से भारत विरोधी बयानों से उन्होंने चर्चा पाई है।
ब्रिटिश-अमेरिकी पत्रकार मेहदी हसन के साथ इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ से इमरान खान की राजनीति पर बात हो रही थी। इस दौरान आसिफ ने कहा कि खान जेल से ट्विटर अकाउंट चला रहे हैं। इस पर तुरंत ही हसन ने आसिफ को याद दिलाया कि पहले उन्होंने कहा था कि खान का अकाउंट भारत से नियंत्रित होता है। लाइव शो में अपनी पोल खुलते ही आसिफ हकलाने लगे।
सबूत देने के नाम पर हुए चुपमेहदी हसन ने आसिफ से कहा कि आप इमरान खान पर आरोप लगा रहे हैं तो आपको इसका सबूत देना चाहिए। इमरान खान को भारत से मदद मिलने के सबूत आप क्यों नहीं देते हैं। आसिफ ने कहा कि वह सार्वजनिक तौर पर इसका खुलासा नहीं कर सकते हैं। इस पर मेहदी ने कहा कि अगर आप सबूत सार्वजनिक रूप से नहीं बता सकते तो दावा क्यों कर रहे हैं।
मेहदी के सवाल पर आसिफ फंस गए। हालांकि उन्होंने अपनी बात के लिए दोहराया कि भारत से इमरान खान का एक्स अकाउंट नियंत्रित होने का उनका दावा खुफिया जानकारी के आधार पर था। आसिफ ने इमरान के साथ ज्यादती की बात पर कहा कि उन्हें साबित करना होगा कि उनके हाथ साफ हैं। इमरान खान को अदालत में खुद को साबित करना होगा।
Speechless Pakistani defense minister on his false claims "Imran Khan's Twitter (X) account being operated from India". pic.twitter.com/JTkImzqz62
— Khaleej Mag (@KhaleejMag) September 26, 2025
बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं आसिफख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान के अमेरिका या चीन में से किसी एक के साथ जाने पर कहा कि चीन हमारा भरोसेमंद सहयोगी है। चीन हमें हर तरह के हथियार मुहैया करा रहा है। चीन से हमारा रक्षा सहयोग बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण अमेरिका जैसे दूसरे स्रोतों का अविश्वसनीय होना है। ख्वाजा आसिफ अपने बयानों से लगातार चर्चा बटोरते रहे हैं। खासतौर से भारत विरोधी बयानों से उन्होंने चर्चा पाई है।
You may also like
WATCH: 'भावनाओं के साथ खेल गया कैमरामैन', तिलक वर्मा पर फोकस करके कर दिया कंफ्यूज
आग से नष्ट हुए बीजों पर बीमा कंपनी को 26.56 लाख रुपये अदा करने के आदेश
विदेश मंत्रालय: रुसी सेना में काम कर रहे भारतीयों की जल्द होगी वापसी, जानें कैसे फंसे
चोलाई को क्यों कहा जाता है 'व्रत का सुपरफूड'? आयुर्वेद से जानें चमत्कारी फायदे
घुसपैठियों को चुन-चुनकर बिहार से बाहर करेंगे: शाह