अगली ख़बर
Newszop

मेरे पास शब्द नहीं हैं... भारत की जीत के बाद झूमीं हरमनप्रीत कौर, इंग्लैंड से हार से सीख लेकर ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की। भारत की जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रहीं, जिन्होंने नाबाद 127 रन की पारी खेलते हुए भारत की ऐतिहासिक जीत की यादगार कहानी लिखी। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य मिला था। 9 गेंद रहे भारतीय टीम ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?
भारत की जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं अपनी भावनाएं कैसे व्यक्त करूं, लेकिन मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। यह पल हमारे लिए बहुत खास है। हम इतने सालों से इसी के लिए मेहनत कर रहे थे। यह अद्भुत है, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि यह सच में हुआ है। हम सबने आपस में बात की थी कि हमने ये कर दिखाया है। हम बहुत मेहनत कर रहे थे। हमें पूरा भरोसा था कि हमारी टीम का हर खिलाड़ी किसी भी मैच को, किसी भी वक्त, किसी भी परिस्थिति में जीत सकता है।'


भारतीय टीम बड़ी मुश्किल से सेमीफाइनल में पहुंची थी। टीम ने ग्रुप राउंड में सिर्फ तीन मैच जीते थे। कप्तान हरमन ने कहा- इस टूर्नामेंट में हमने कुछ गलतियां कीं, लेकिन अंत में हम उन्हीं गलतियों से सीख रहे थे। आज वो दिन था जब हमने ठान लिया था कि हर स्थिति में सब कुछ अपने पक्ष में करना है। हमने कड़ी मेहनत की, खुद से कहा कि टीम के लिए अंत तक डटे रहना है और वही चीज हमारे लिए काम आई।


हार से टीम इंडिया ने सीख ली
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत जीत के करीब आकर हारा था। भारतीय टीम के लिए वह मुकाबला सीख की तरह साबित हुई। कप्तान ने कहा, 'उस दिन हमें एहसास हुआ कि हमने अपने खेल को बहुत अच्छी तरह से लागू नहीं किया, खासकर अंतिम पांच ओवरों में। अगर हम थोड़ा पहले जोखिम लेते तो शायद नतीजा और अच्छा होता। वही बात हमने टीम मीटिंग में चर्चा की थी कि हमें अपनी रणनीति दोबारा सोचनी होगी, क्योंकि एक बार जब आप मैच से बाहर हो जाते हैं तो वापसी करना मुश्किल होता है। आखिरी पांच ओवर ऐसे होते हैं जहां आपको बहुत सटीक और सोच-समझकर खेलना पड़ता है। हमें पता था कि हमें क्या करना है। अगर हम फिर से उसी स्थिति में आते तो हमें वही गलती नहीं दोहरानी थी और आज भी स्थिति कुछ वैसी ही थी। हमने तय किया था कि मैच को 50 ओवर से पहले खत्म करना है और यही सोच हमें यहां तक लाई।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें