KKR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच को कोलकाता 39 रन के अंतर से हार गया। मैच से पहले कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने कोलकाता के सामने 198 रन का स्कोर बनाया। गुजरात के लिए इस जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल रहे। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में 90 रन बनाए। इसके अलावा साई सुदर्शन और जोस बटलर ने भी शानदार पारी खेली। गुजरात के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 159 रन पर सिमट कर रह गई।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा रन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बनाए। टीम को शुरुआत में ही रहमनुल्लाह गुजबाज का झटका लगने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कुछ देर पारी को संभाला। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। इसके अलावा उन्हें किसी भी बल्लेबाज खासकर वेंकटेश अय्यर का साथ नहीं मिला। इस मैच में वेंकटेश अय्यर ने धीमी पारी खेली।
वेंकटेश अय्यर ने खेली धीमी पारी
वेंकटेश अय्यर ने इस मुकाबले में टेस्ट मैच की पारी खेली। कोलकाता को मिली हार के लिए उनकी ये धीमी पारी भी कुछ हद तक जिम्मेदार रही। उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान वो एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके। जिस वक्त वेंकटेश मैदान पर आए उस वक्त कोलकाता की हालत इतनी भी खराब नहीं थी। उस समय टीम का स्कोर 5.3 ओवर में 2 विकेट पर 43 रन था। लेकिन जब वो आउट हुए तब 11.3 ओवर में टीम का स्कोर सिर्फ 84 रन था। जिसका मतलब हुआ कि उनकी इस धीमी पारी के चलते कोलकाता मैच में काफी पीछे रह गया। जिसका नतीजा ये रहा कि कोलकाता को मुकाबला 39 रन से गंवाना पड़ा।
गुजरात की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली। गिल ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 163 के स्ट्राइक रेट के साथ 90 रन बनाए उन्होंने साई सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। इस वक्त साई सुदर्शन 52 रन के स्कोर पर आंद्रे रसल का शिकार बने। लेकिन गिल मैदान पर टिके रहे। अंत में 90 के स्कोर पर वैभव अरोड़ा का शिकार बने।
You may also like
Income Tax Department Launches 'E-Pay Tax' Facility: A Game-Changer for Taxpayers
पहागाम पर आतंकवादी हमले के बाद भारत के फैसले का पाकिस्तान पर क्या असर होगा?
Sapna Choudhary Dance :स्टेज पर लौटते ही सोशल मीडिया पर छाईं देसी क्वीन
घर पर चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारियां, तभी जिंदा हो गया शख्स, चमत्कार देख हैरान हो गए सब▫ ♩
जम्मू-कश्मीर में फंसे पर्यटकों के लिए मसीहा बने मसीहा, 100 लोगों को भेजा वापस