नई दिल्ली:कमर कस लीजिए,क्योंकि देश के सबसे बड़े टैक्स सिस्टम,यानीGST (वस्तु एवं सेवा कर) में एक ऐसा'महा-बदलाव'होने जा रहा है,जिसका सीधा असर आपकी रसोई के बजट से लेकर आपके सपनों की लग्जरी कार तक,हर चीज पर पड़ेगा. सरकार औरGSTकाउंसिल,टैक्स स्लैब में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल करने की तैयारी कर रहे हैं,जिससे आपकी जेब को बड़ी राहत मिल सकती है.यह सिर्फ एक छोटा-मोटा बदलाव नहीं,बल्कि पूरे टैक्स ढांचे को सरल और तर्कसंगत बनाने की एक बड़ी कवायद है. तो चलिए,आसान भाषा में समझते हैं कि क्या बदलने वाला है और इससे आपको कितना फायदा हो सकता है.अब सिर्फ3 GSTस्लैब! खत्म होगा टैक्स का जंजालअभी तक हम सब अलग-अलग चीजों पर5%, 12%, 18%और28%के हिसाब सेGSTदेते आ रहे हैं. यह सिस्टम थोड़ा उलझा हुआ है और कई बार कन्फ्यूजन पैदा करता है. अब,वित्त मंत्री की अध्यक्षता वालीGSTकाउंसिल इस पूरे सिस्टम को बदलकर सिर्फतीन स्लैबमें लाने पर विचार कर रही है.नया प्रस्तावित सिस्टम कुछ ऐसा हो सकता है:एक निचला स्लैब:हो सकता है8-9%का हो.एक स्टैंडर्ड स्लैब:जो15%का हो सकता है.एक हायर (डीमेरिट) स्लैब:यह28%पर ही रह सकता है.आपकी जेब पर क्या होगा असर?जानें क्या होगा सस्तायह बदलाव हर आम और खास आदमी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए देखते हैं कैसे:किराना और रोजमर्रा का सामान होगा सस्ता:जो चीजें अभी12%वाले स्लैब में आती हैं,जैसे- घी,मक्खन,प्रोसेस्ड फूड,मोबाइल फोन,आदि,वे नए सिस्टम में निचले स्लैब (8-9%)में आ सकती हैं. इससे इन सभी चीजों के दाम घट जाएंगे.5%स्लैब वाली चीजों पर थोड़ा असर पड़ सकता है,लेकिन कुल मिलाकर घर का बजट सुधर सकता है.हेयरकट,रेस्टोरेंट में खाना,ब्यूटी पार्लर जाना भी सस्ता:अभी तक इन सभी सेवाओं पर हम18% GSTदेते हैं. नए सिस्टम में यह सीधे15%के स्टैंडर्ड स्लैब में आ सकती हैं,जिससे आपका महीने का खर्च कम हो जाएगा. टीवी,फ्रिज और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स भी इसी कैटेगरी में आकर सस्ते हो सकते हैं.BMWऔर लग्जरी कारें भी सस्ती हो सकती हैं!:यह सबसे चौंकाने वाला बदलाव हो सकता है. अभी28% GSTवाली लग्जरी कारों और सीमेंट जैसी चीजों को नए हायर स्लैब में रखने की योजना है. हालांकि,इस स्लैब पर लगने वालासेस (Cess)हटाया जा सकता है या कम किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है,तो आपकी सपनों कीBMW,मर्सिडीज या अन्य लग्जरी गाड़ियां भी कुछ हद तक सस्ती हो सकती हैं.पेट्रोल-डीजल भीGSTके दायरे में?:सबसे बड़ी चर्चापेट्रोल और डीजलकोGSTके दायरे में लाने की हो रही है. अगर ऐसा हो गया,तो देशभर में पेट्रोल की कीमतें एक समान हो जाएंगी और उनमें भारी कमी देखने को मिल सकती है.यह बदलाव कब से लागू होगा,इस पर अंतिम फैसलाGSTकाउंसिल की अगली बैठक में लिया जाएगा. लेकिन एक बात तय है कि अगर ये प्रस्ताव पास हो गए,तो यह मोदी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार होगा,जिसका सीधा फायदा आपकी और हमारी जेब को मिलेगा.
You may also like
VIDEO: हैंडशेक विवाद पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- ' सलमान आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ना जाकर सही किया'
हिन्दुस्तान जिंक में 55% कार्यकारी इंजीनियर बना रहे हैं भविष्य की मजबूत नींव
बिग बॉस 19 में रिश्तों का उलटफेर: कौन हैं नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स?
77वें एमी अवॉर्ड्स में कौन-कौन से सितारों ने जीते पुरस्कार? जानें पूरी लिस्ट!
एक लड़की 96 साल` पहले मर चुकी है लेकिन आज भी झपकती है पलके