News India live, Digital Desk: उत्तर प्रदेश में मेरठ के मोहिउद्दीनपुर क्षेत्र में प्रदेश की पहली अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित होने जा रही है। करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह टाउनशिप लाखों लोगों के लिए घर का सपना पूरा करेगी। दिल्ली-मेरठ रैपिड एक्स के मेरठ साउथ स्टेशन के निकट होने से यह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगी।
कहां होगी टाउनशिप?यह टाउनशिप दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से करीब 2 किलोमीटर दूर, मोहिउद्दीनपुर स्थित चीनी मिल के सामने बन रही है। मेरठ साउथ (भूड़बराल स्टेशन) से यह मात्र 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगी।
किसानों को मिलेगा उचित मुआवजामेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने किसानों की जमीन सहमति से खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। किसानों को जमीन के लिए सर्किल रेट का चार गुना भुगतान किया जा रहा है। पहले चरण में मोहिउद्दीनपुर से 111.79 हेक्टेयर और छज्जूपुर से 30.09 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी, जिसके लिए करीब 1007.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भूमि पर बने मकानों, ट्यूबवेल और फसल का मूल्यांकन अलग से किया जाएगा।
टाउनशिप में होंगी विश्वस्तरीय सुविधाएंइस टाउनशिप में आवासीय के साथ-साथ कॉमर्शियल क्षेत्र भी विकसित किए जाएंगे। यहां ग्रुप हाउसिंग, वेयरहाउस, आईटी सेक्टर, बड़े राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के ऑफिस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, अस्पताल, अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के आउटलेट्स, पार्किंग, मॉल और मनोरंजन के क्षेत्र होंगे। यह प्रदेश की पहली ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) आधारित टाउनशिप होगी, जिसमें नीचे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और ऊपर बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे। इस टाउनशिप का विकास गुड़गांव की तर्ज पर होगा।
You may also like
21 रन के अंदर 6 विकेट लेकर जीती टीम इंडिया, स्नेह के पंच से वनडे ट्राई सीरीज मैच में पस्त हुई साउथ अफ्रीका
4300 से अधिक घोड़ा-खच्चर संचालक चारधाम यात्रा मार्ग पर देंगे सेवा
प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं इस देश के दुश्मनों को मिटाने के लिए काम : मुख्तार अब्बास नकवी
हाउसफुल 5: अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म का ओटीटी रिलीज़ प्लान
दिल और दिमाग के लिए बेस्ट है 'ओम' का उच्चारण, भाग्यश्री ने बताया मिलते हैं कौन-कौन से फायदे