Neha Malik Sexy Video: भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव के साथ'तेरे मेरे दरमियाँ'गाने से रातों-रात सेंसेशन बन चुकींनेहा मलिक (Neha Malik)को आज किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। वह सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं,बल्कि सोशल मीडिया की एक ऐसी'क्वीन'हैं,जो अपनी हर अदा से इंटरनेट का तापमान बढ़ाना जानती हैं।और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है! नेहा मलिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है,जिसमें उनका अंदाज़ देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं।पीली साड़ी और कातिलाना अदाएं...इस वायरल वीडियो में नेहा मलिक एक खूबसूरत पीली साड़ी (Yellow Saree)में नज़र आ रही हैं। खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माए गए इस वीडियो में सादगी और बोल्डनेस का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। जिस तरह से वह अपनी साड़ी का पल्लू लहरा रही हैं और उनके किलर एक्सप्रेशन्स,फैंस का दिल जीतने के लिए काफी हैं।उनका यह'देसी'लेकिन बेहद हॉट अवतार सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। यह वीडियो इस बात का सबूत है कि नेहा मलिक को पता है कि अपने फैंस को कैसे दीवाना बनाना है।कमेंट सेक्शन में लगा तारीफों का मेलाजैसे ही नेहा ने यह वीडियो पोस्ट किया,उनके कमेंट सेक्शन में तारीफों का तूफान आ गया। फैंस उनके इस अंदाज़ पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।एक यूजर ने लिखा, "पीला रंग आप पर ही जचता है।"दूसरे ने कमेंट किया, "आज तो इंटरनेट का तापमान बढ़ गया।"हज़ारों फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी बनाकर उनके इस लुक को'अब तक का बेस्ट'बताया।नेहा मलिक का यह अंदाज़ साबित करता है कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में से क्यों एक हैं।
View this post on InstagramA post shared by Nehhaa Malik (@nehamalik335)
You may also like
प्रयागराज: गंगा में डूबे तीन किशाेर, दो के शव बरामद
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास
मानसिक तनाव से जूझ रहे दरोगा ने फांसी लगाकर दी जान, विभाग ने जताया दु:ख
बीएसएफ की महिला कांस्टेबलों ने ड्राइविंग एवं मेंटेनेंस प्रशिक्षण में मारी बाजी
संघ की समन्वय बैठक में शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों पर हुई विस्तृत चर्चा