इंफाल। पूर्वोत्तर के अहम राज्य मणिपुर के हालात काफी सुधर गए हैं। अब खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर का दौरा कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी पहले मिजोरम की राजधानी आइजोल जाएंगे। वहां से वो मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक इंफाल के कांगला फोर्ट में पीएम मोदी की जनसभा के लिए मंच तैयार किया जा रहा है। हालांकि, मणिपुर सरकार और इंफाल प्रशासन की ओर से पीएम मोदी के दौरे की पुष्टि अभी नहीं की गई है। फिर भी तैयारी देखकर लग रहा है कि वो इंफाल जाएंगे।
मणिपुर में कुकी-जो संगठनों ने बीते दिनों ही केंद्र सरकार से समझौता किया है। इस समझौते के तहत कुकी-जो संगठनों ने हिंसा न करने और सड़कों को खोलने पर रजामंदी दिखाई है। मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच मई 2023 से ही हिंसा शुरू हुई थी। मणिपुर की हिंसा में दोनों तरफ से दर्जनों लोगों ने जान गंवाई है। मणिपुर में हिंसा पर प्रभावी रोक लगा पाने में जब एन. बीरेन सिंह की सरकार नाकाम रही, तो केंद्र सरकार ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया था। जिसके बाद कुकी उग्रवादियों और हिंसा करने वाले मैतेई संगठनों के खिलाफ सेना और केंद्रीय बलों ने बड़ा अभियान छेड़ा।
सेना और केंद्रीय बलों के जवानों ने मणिपुर में ताबड़तोड़ छापे मारकर बड़े पैमाने पर हथियार भी बरामद किए। बता दें कि मणिपुर हाईकोर्ट के कोटा संबंधी एक फैसले की वजह से मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा की घटनाएं शुरू हुई थीं। विपक्ष ने लगातार पीएम मोदी से ये मांग की कि वो मणिपुर का दौरा करें। हालांकि, पीएम मोदी ने मणिपुर में हिंसा को रोकने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भेजा भी था। शाह ने मैतेई संगठनों से मिलकर हिंसा रोकने का आग्रह किया था, लेकिन हिंसा न रुकने पर मोदी सरकार ने सख्त तेवर अपनाए और एनडीए की ही सरकार को सत्ता से हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू किया।
The post PM Modi Could Visit Manipur: हिंसाग्रस्त मणिपुर में हालात सुधरे, 13 सितंबर को पीएम मोदी कर सकते हैं इंफाल का दौरा appeared first on News Room Post.
You may also like
Video: 500kg का आदमी, प्लेन में चढ़ाने के लिए ही बुलानी पड़ी क्रेन, वीडियो देख ही उड़ जाएंगे होश
पैरों के अंगूठे` में काला धागा बांधने से जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी
अगस्त में भारत के गोल्ड ईटीएफ में 23.3 करोड़ डॉलर का हुआ निवेश
एक्ट्रेस निया शर्मा का नया लुक, ऑल-ब्लैक गेटअप में दिखीं खूबसूरत
ड्रग माफिया पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त