Next Story
Newszop

Puja Khedkar Mother Controversy: विवाद में घिरी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा नई मुश्किल में!, कथित तौर पर अगवा किए गए ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने घर से छुड़ाया

Send Push

पुणे। विवाद में घिरी आईएएस अफसर पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर एक बार फिर मुश्किल में घिरी हैं! मामला ट्रक ड्राइवर के कथित अपहरण का है। बीते दिनों मुंबई से एक ट्रक ड्राइवर प्रह्लाद कुमार को कथित तौर पर अगवा करने का आरोप लगा था। अब पुलिस ने पुणे में पूजा खेडकर के घर से ट्रंक ड्राइवर को बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक नवी मुंबई के ऐरोली सिग्नल पर ट्रक और कार के बीच टक्कर हुई थी। इसके बाद ट्रक ड्राइवर प्रह्लाद कुमार को अगवा करने की बात सामने आई थी। आरोप है कि कार में बैठे दो लोग ट्रक से टक्कर के बाद प्रह्लाद कुमार को जबरन कार में बिठाकर ले गए थे।

ट्रक ड्राइवर को अगवा किए जाने की शिकायत रबाले थाने में दर्ज की गई थी। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने जब कार का पता लगाया, तो वो पुणे के चतुशृंगी इलाके में पूजा खेडकर के घर मिली। जिसके बाद पुलिस ने कथित तौर पर अगवा किए गए ट्रक ड्राइवर प्रह्लाद कुमार को पूजा खेडकर के घर से छुड़ाया। पूजा खेडकर की मां मनोरमा पर ये आरोप भी लगा है कि जब पुलिस इस मामले की छानबीन करने घर पहुंची, तो उन्होंने अभद्रता की और गेट खोलने से भी इनकार कर दिया। पुलिस ने अब पूजा खेडकर की मां को पूछताछ के लिए तलब किया है। उन पर पुलिस की कार्यवाही रोकने की कोशिश का भी आरोप लगा है। इससे पहले पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार भी हो चुकी हैं।

पूजा खेडकर के आईएएस बनने के बाद विवाद की शुरुआत हुई थी। पूजा खेडकर पर नियमों का उल्लंघन कर आईएएस की नौकरी पाने का आरोप लगा। जिसके बाद पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें मनोरमा खेडकर हाथ में पिस्टल लेकर किसानों को धमकाती नजर आई थीं। इसी मामले में पुलिस ने पूजा खेडकर की मां को गिरफ्तार किया था। अब मनोरमा खेडकर नए विवाद में फंसी हैं। इस मामले में भी पूजा खेडकर की मां को जेल जाना पड़ सकता है।

The post Puja Khedkar Mother Controversy: विवाद में घिरी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा नई मुश्किल में!, कथित तौर पर अगवा किए गए ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने घर से छुड़ाया appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now