Next Story
Newszop

iPhone 17 Air: एप्पल का आईफोन 17 एयर खरीदना चाहते हैं?, पहले जान लीजिए कीमत और खास बातें

Send Push

नई दिल्ली। हर साल की तरह अमेरिका की टेक कंपनी एप्पल ने इस साल भी आईफोन की नई सीरीज निकाली है। एप्पल ने आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स मॉडल लॉन्च किए हैं। इन मॉडल में सबसे ज्यादा ट्रेंड आईफोन 17 एयर हो रहा है। एप्पल की ओर से लॉन्च के एलान के बाद से आईफोन 17 एयर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है। ऐसे में आप जरूर सोच रहे होंगे कि एप्पल का आईफोन 17 एयर लेना चाहिए या नहीं? आपको हम आईफोन 17 एयर के स्पेसिफिकेशन और कीमत बता रहे हैं। इन पर गौर कर आईफोन 17 एयर खरीदने या न खरीदने का फैसला करने में आपको आसानी होगी।

पहले आपको आईफोन 17 एयर की कीमत बता देते हैं। आईफोन 17 एयर के तीन वैरिएंट हैं। 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 119900 है। जबकि, आईफोन 17 एयर का 512 जीबी वैरिएंट 139900 और 1 टीबी वैरिएंट 159900 में आएगा। आईफोन 17 एयर के तौर पर पहली बार एप्पल ने सबसे पतला मोबाइल फोन लॉन्च किया है। आईफोन 17 एयर सिर्फ 5.6 मिलीमीटर मोटा है। यानी ये पेंसिल से भी पतला है। आईफोन 17 एयर की स्क्रीन और बैक में एप्पल ने सिरेमिक शील्ड लगाया है। जो आईफोन 16 के मुकाबले तीन गुना ज्यादा सुरक्षा देती है। आईफोन 17 एयर को एप्पल ने चार रंग में लॉन्च किया है।

image

आईफोन 17 एयर के किसी भी वैरिएंट को खरीदने से पहले इसके प्रोसेसर के बारे में जान लीजिए। इसमें एप्पल ने अपना सबसे नया A19 Pro प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा आईफोन 17 एयर में एप्पल ने अपना बनाया C1x मॉडम भी लगाया है। इस फोन में एप्पल ने सिर्फ ई-सिम का विकल्प रखा है। इसके अलावा आईफोन 17 एयर में 48 मेगापिक्सल का एक ही रियर कैमरा है। जिसमें 2 एक्स जूम की क्षमता है। आईफोन 17 एयर में एप्पल ने एडॉप्टिव पावर मोड दिया है। जो फोन के इस्तेमाल के हिसाब से बैटरी को खर्च करता है। यानी इससे बैटरी लाइफ बेहतर होती है। इसमें मैगसेफ चार्जिंग का भी सपोर्ट एप्पल ने दिया है।

The post iPhone 17 Air: एप्पल का आईफोन 17 एयर खरीदना चाहते हैं?, पहले जान लीजिए कीमत और खास बातें appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now