Next Story
Newszop

Alert For Weather: मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट, देख लीजिए कहीं आपका इलाका शामिल तो नहीं?

Send Push

नई दिल्ली। मौसम बदल रहा है। कहीं बारिश हो रही है, तो कहीं तेज गर्मी पड़ रही है। ऐसे हालात में मौसम विभाग ने कई जगहों के लिए तेज गर्मी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब से लेकर ओडिशा तक भीषण गर्मी पड़ने वाली है। जबकि, कई राज्यों में आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान आ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा 24 से 27 अप्रैल के बीच हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की भी संभावना है। हिमाचल में बीते 24 घंटे में कई जगह भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई भी है।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि पंजाब, हरियाणा और ओडिशा में 25-26 अप्रैल तक और इसी तारीख तक पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कई इलाकों में तेज गर्मी के साथ लू चल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान और पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों में बुधवार से 26 अप्रैल तक लू चलने के आसार हैं। 26 अप्रैल तक बिहार और झारखंड में भी तेज गर्मी और लू चलने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले करीब एक हफ्ते तक पश्चिमोत्तर भारत में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। मध्य भारत और गुजरात के साथ ही भारत के पूर्वी इलाकों में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी होने के आसार हैं।

image

मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार तक तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कराईकल में काफी गर्मी पड़ेगी। शुक्रवार तक बिहार, झारखंड, बुधवार तक गोवा, कोंकण, गुरुवार और शुक्रवार को महाराष्ट्र के मध्यवर्ती इलाकों और 24 अप्रैल तक गुजरात के दक्षिणी इलाकों में भी काफी गर्मी और उमस बनी रहेगी। हवा में नमी ज्यादा होने के कारण इन सभी राज्यों में लोगों को पसीने से सराबोर होना पड़ सकता है। मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि इस साल काफी गर्मी पड़ने वाली है और इसके बाद बारिश भी ज्यादा होने की उम्मीद है।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now