नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष में शामिल सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में बीजेपी ने प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रभारी और सह-प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए बीजेपी ने उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल को बिहार चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है।
BJP announces election in-charges and co-in-charges for the Bihar Assembly elections.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2025
Dharmendra Pradhan: Election in-charge
CR Patil: Co-in-charge
Keshav Prasad Maurya: Co-in-charge#biharelection2025 pic.twitter.com/qCujIpTOLo
इसके अलावा बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रदेश चुनाव प्रभारी जबकि सांसद बिप्लब कुमार देब को सह प्रभारी बनाया है। वहीं तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए सांसद बैजयंत पांडा को चुनाव प्रभारी जबकि राज्य मंत्री मुरलीधर महौल को प्रदेश चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी प्रपत्र के अनुसार इन सभी की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
इससे पहले चुनाव आयोग ने भी बिहार चुनाव के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव एवं बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर ऐसे सभी अधिकारियों का तबादला करने का आदेश दिया है जो पिछले तीन सालों से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात हैं। इसके साथ ही आयोग ने यह भी कहा है कि चुनाव कार्य से जुड़ा कोई भी अधिकारी अपने गृह जिले में तैनात नहीं रहेगा। अगर कोई अधिकारी अपने गृह जिले में पदस्थापित है, तो तत्काल उसका स्थानांतरण सुनिश्चित कराया जाए। चुनाव आयोग ने इस संबंध में कार्रवाई की रिपोर्ट 6 अक्टूबर तक मांगी है। इसको देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग 6 अक्टूबर के बाद कभी भी बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
The post BJP Appointed Election In-Charge For 3 States : बीजेपी ने तीन प्रदेशों में विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए प्रभारी और सह प्रभारी, धर्मेंद्र प्रधान को बिहार की जिम्मेदारी appeared first on News Room Post.
You may also like
IND vs WI: जानें पहला टेस्ट मैच कब और कहां देख पाएंगे क्रिकेट फैंस? स्ट्रीमिंग डिटेल्स व अन्य जानकारी
बिहार: किस जिले में सबसे ज्यादा कम हुए वोटर और कहां हुई रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, समझिए इसका सियासी समीकरण
विजयदशमी पर मुरादाबाद में प्रवेश नहीं करेगी दिल्ली, उत्तराखंड, बिजनौर से आने वाली बसें
अन्नपूर्णा देवी ने की स्वच्छता ही सेवा और विशेष अभियान 5.0 की समीक्षा
बाराबंकी में पुलिस की ज्यादती से युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा दर्द