Next Story
Newszop

Double Face Of Pakistan: एक तरफ ट्रंप की तारीफ दूसरी ओर ईरान के परमाणु कार्यक्रम का समर्थन, पाकिस्तान ने फिर दिखाया अपना दोगला चेहरा

Send Push

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना दोगला चेहरा दिखाया है। पाकिस्तान ने ईरान के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का समर्थन किया है। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन पाकिस्तान के दौरे पर हैं। उनका स्वागत करते हुए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पड़ोसी देश के परमाणु कार्यक्रम का समर्थन किया। पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि ईरान को परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग का हक है।

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा के ईरान के उद्देश्य के साथ पाकिस्तान है। शहबाज शरीफ ने ईरान पर इजरायल के हमले की भी निंदा की। शहबाज शरीफ ने इसके साथ ही इजरायल के हमले से अपनी रक्षा करने के लिए ईरान की तारीफ के पुल भी बांधे। शहबाज शरीफ इससे पहले ईरान के दौरे पर गए थे। वहां भी उन्होंने ईरान के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का समर्थन किया था। जबकि, इजरायल के साथ अमेरिका भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम का घोर विरोधी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो साफ कहा है कि वो ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कतई मंजूर नहीं कर सकते। ट्रंप ने आदेश देकर ईरान के तीन परमाणु ऊर्जा स्थलों पर बमबारी भी कराई थी। जिसके बाद ईरान और इजरायल की जंग बंद हुई थी।

image

पाकिस्तान किस तरह का दोगला व्यवहार करता है, ये इसी से पता चलता है कि एक तरफ वो ईरान और इजरायल की जंग रुकवाने के लिए ट्रंप की तारीफ करता है। वहीं, ईरान के परमाणु कार्यक्रम का समर्थन भी कर रहा है। इसके बावजूद ट्रंप लगातार पाकिस्तान का पक्ष लेते रहते हैं। ट्रंप ने हाल ही में पाकिस्तान से व्यापार समझौता कर उस पर सिर्फ 19 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है। जबकि, पीएम नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताकर भी भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया। ट्रंप लगातार ये गलत दावा भी कर रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान का सैन्य संघर्ष रुकवाया। जबकि, पीएम नरेंद्र मोदी संसद में बयान दे चुके हैं कि किसी भी देश ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए नहीं कहा था।

The post Double Face Of Pakistan: एक तरफ ट्रंप की तारीफ दूसरी ओर ईरान के परमाणु कार्यक्रम का समर्थन, पाकिस्तान ने फिर दिखाया अपना दोगला चेहरा appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now