नई दिल्ली। भारत के स्टार भाला फेक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल करते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। नीरज ने अपने पहले ही थ्रो में 84.85 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। अब फाइनल में नीरज अपना खिताब बरकरार रखने के लिए प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगे। नीरज ने इससे पहले 2023 में बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया था। इसी के साथ नीरज वर्ल्ड चैंपियनशपिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले देश के पहले एथलीट बने थे।
One throw is all it takes. 🎯
— Khel Now (@KhelNow) September 17, 2025
Reigning champion Neeraj Chopra soars into the World Athletics Championships final with an 84.85m throw on his very first attempt. 🔥
🎥 Inspire Institute of Sportpic.twitter.com/ZXnL90JcdQ
जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों के जैवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने पहले ही थ्रो में फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। नीरज ने लगातार 5वीं ग्लोबल चैंपियनशिप में सिर्फ एक प्रयास में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले नीरज साल 2021 ओलंपिक, 2022 के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2023 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और 2024 ओलंपिक में यह कमाल कर चुके हैं। नीरज के अलावा भारत के सचिन यादव ने भी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ग्रुप ए से फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए दावेदारी पेश की।
सचिन यादव ने 83.67 मीटर थ्रो के साथ फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इससे पहले सचिन यादव ने मई 2025 में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। फाइनल के लिए जर्मनी के जूलियन वेबर ने 87.21 मीटर थ्रो के साथ क्वालीफाई किया। उन्होंने दूसरे प्रयास में फाइनल में जगह बनाई। वहीं ग्रुप-ए में जूलियन वेबर पहले, पोलैंड के डेविड वेगनर 85.67 मीटर के साथ दूसरे और नीरज चोपड़ा तीसरे स्थान पर रहे। चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज 84.11 मीटर के साथ चौथे जबकि त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट 83.93 के साथ 5वें पायदान पर रहे। वहीं सचिन यादव छठे नंबर पर रहे।
The post World Athletics Championships 2025 : नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे, पहले ही थ्रो में कर लिया क्वालिफाई appeared first on News Room Post.
You may also like
रोज खाएं मसूर दाल, पाएं पुरुषों की सेहत के 6 जबरदस्त फायदे
खेत में पानी पीते समय युवक के इस अंग में घुस गईं मधुमक्खियां, ऐसा मारा डंक हुई मौत
मोदी ने तय कर लिया अपना उत्तराधिकारी..? PM की रेस से बाहर हुए CM योगी, सियासी गलियारों में आया भूचाल!
इम्युनिटी से लेकर वजन तक, लहसुन-शहद है हर समस्या का इलाज
जानिए किस प्रकार सौंफ लड़कियों में अनियमित पीरियड्स की समस्या के लिए फायदेमंद है, अभी जाने