नई दिल्ली। सुरक्षाबलों के हाथ अपने तमाम बड़े नेताओं के मारे जाने और सैकड़ों साथियों के सरेंडर से नक्सली घबराए हुए हैं। नतीजे में वे अब अस्थायी तौर पर संघर्ष विराम की गुहार लगा रहे हैं। नक्सलियों के सबसे बड़े संगठन सीपीआई-माओवादी के प्रवक्ता अभय ने अपनी फोटो समेत इस बारे में केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी सार्वजनिक की है। नक्सलियों की ये चिट्ठी पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम के नाम है। नक्सलियों के प्रवक्ता ने 15 अगस्त को ये चिट्ठी लिखी थी। केंद्र सरकार ने नक्सलियों के संघर्ष विराम प्रस्ताव पर अभी जवाब नहीं दिया है।
नक्सलियों के प्रवक्ता अभय ने चिट्ठी में लिखा है कि उसका संगठन एक महीने के सीजफायर और तलाशी अभियान रोकने का अनुरोध करता है। चिट्ठी में लिखा गया है कि सरकार से बातचीत के लिए माओवादी तैयार हैं। बातचीत केंद्रीय गृहमंत्री या उनकी ओर से नियुक्त प्रतिनिधिमंडल से कर सकते हैं। इसके साथ ही नक्सली संगठन के प्रवक्ता ने सीपीआई-माओवादी के भीतर औऱ जेल में बंद साथियों से सलाह करने के लिए एक महीने का वक्त मांगा है।
नक्सली प्रवक्ता ने चिट्ठी में अपने बड़े नेताओं बसवराजू वगैरा के मारे जाने का भी उल्लेख किया है। बता दें कि बीते कुछ महीनों से सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुए नक्सली नेताओं को ढेर किया है। इनमें बसवराजू और सहदेव भी शामिल हैं। इसके अलावा नक्सलियों की बड़ी नेता सुजाता ने भी बीते दिनों सरेंडर किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही एलान कर चुके हैं कि मार्च 2026 तक देश से नक्सली समस्या पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी। शाह ने नक्सलियों से हिंसा छोड़ने के लिए भी कहा था। गृहमंत्री ने ये भी कहा था कि नक्सलियों की मौत खुशी नहीं देती है। अब देखना है कि नक्सलियों के संघर्ष विराम के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार का रुख क्या होता है। क्योंकि नक्सली पहले भी युद्ध विराम के नाम पर संगठन को मजबूत करने का काम करते रहे हैं।
The post Naxals Want Ceasefire: सुरक्षाबलों की कार्रवाई में बड़े नेताओं के मारे जाने से घबराए नक्सली, सीपीआई-माओवादी ने संघर्ष विराम और बातचीत के लिए केंद्र सरकार से लगाई गुहार appeared first on News Room Post.
You may also like
सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ... 'वोट चोरी' पर राहुल गांधी का किस पर वार
Video: बाहर से झोपड़ी, अंदर किचन का नजारा देख उड़े लोगों के होश, शहरों के किचन को भी कर दिया फेल
रसायन फैक्टरी में विस्फोट , श्रमिक की मौत....
भारत का स्मार्टफोन बाजार 2025 की पहली छमाही में 2 प्रतिशत बढ़ा: रिपोर्ट
मैसूर दशहरा से जुड़ी याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, कहा- भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र