वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार नए टैरिफ लगाते जा रहे हैं। बीते दिनों ही ट्रंप ने ब्रांडेड दवाइयों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसके अलावा उन्होंने ट्रकों, किचन कैबिनेट वगैरा पर भी टैरिफ का एलान किया है। अब न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने खबर दी है कि डोनाल्ड ट्रंप सेमीकंडक्टर चिप्स की संख्या के आधार पर विदेश में बने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस पर टैरिफ लगा सकते हैं। खबर के मुताबिक ट्रंप ऐसे उत्पादों पर टैरिफ का एलान करेंगे, जो उनमें लगे चिप के अनुमानित कीमत का कुछ फीसदी होगा। बताया जा रहा है कि इन उत्पादों को बनाने वाली कंपनियों को अमेरिका में ही निर्माण के लिए प्रेरित करने के वास्ते टैरिफ लगाया जाएगा।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कुश देसाई ने संकेत दिए हैं कि ट्रंप अब नई चीजों पर टैरिफ लगा सकते हैं।न्यूज एजेंसी के मुताबिक व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कुश देसाई ने कहा कि अमेरिका अपनी राष्ट्रीय और आर्थिक सुरक्षा के लिए जरूरी सेमीकंडक्टर वाली चीजों के मामले में अन्य देशों पर निर्भर नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन टैरिफ, टैक्स पर छूट और नियम आसान करने जैसी कई योजनाओं के जरिए अमेरिका में महत्वपूर्ण उत्पादन लौटाने की कोशिश कर रहा है। अगर ट्रंप चिप की संख्या के आधार पर टैरिफ लगाते हैं, तो अमेरिका में लैपटॉप से लेकर इलेक्ट्रिक टूथब्रश तक महंगे हो सकते हैं। खबर के मुताबिक यूरोपीय संघ और जापान से अमेरिका आयात किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान पर 15 और चीन, ताइवान, मलेशिया वगैरा से आने वाली ऐसी चीजों पर ट्रंप 25 फीसदी टैरिफ लगा सकते हैं।
ट्रंप अगर चिप आधारित इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर टैरिफ का एलान करते हैं, तो अमेरिका में आम लोगों के लिए ये चीजें महंगी हो सकती हैं। सेमीकंडक्टर चिप्स मोबाइल और आधुनिक टीवी में भी इस्तेमाल किए जाते हैं। अगर चिप की संख्या के आधार पर डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ लगाया गया, तो इलेक्ट्रॉनिक चीजें कई गुना महंगी होने के आसार हैं। अमेरिका में अर्थशास्त्री पहले ही आशंका जता चुके हैं कि टैरिफ लगाने के फैसले देश की अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ सकते हैं। अमेरिका के लोग भी चीजों के महंगे होने से असंतोष जता रहे हैं। टैरिफ की वजह से अमेरिका में रोजमर्रा की कई चीजें पहले के मुकाबले महंगी हो चुकी हैं।
The post Trump Tariff: जल्दी ही अमेरिका में इलेक्ट्रिक टूथब्रश से लेकर लैपटॉप तक होंगे महंगे!, रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के टैरिफ की अब इन चीजों पर पड़ सकती है मार appeared first on News Room Post.
You may also like
सांसद खेल महोत्सव से ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगी उड़ान : मंत्री वर्मा
ऑस्ट्रेलिया में जहरीले मशरूम से हत्या: महिला को उम्रकैद की सजा
गोरखपुर में महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला: प्रेम जाल में फंसाकर पैसे ऐंठे
युवक ने प्रेमिका के गुस्से में गांव की बिजली काटी, वायरल हुआ वीडियो
धनबाद में पत्नी ने पति की हत्या कर शव को दफनाया