अगली ख़बर
Newszop

Maharashtra Communal Violence: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में सांप्रदायिक हिंसा की कोशिश, पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया

Send Push

अहिल्यानगर। महाराष्ट्र में एक बार फिर सांप्रदायिक बवाल की कोशिश हुई। घटना सोमवार सुबह की है। सड़क पर बनाई गई एक रंगोली पर विवाद हुआ और फिर अहिल्यानगर में एक समुदाय के लोग हिंसा पर उतारू हो गए। पुलिस को हालत काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने उपद्रव के सिलसिले में 30 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक एक समुदाय ने आरोप लगाया कि नवरात्रि के मौके पर सड़क पर रंगोली बनाकर विवाद पैदा करने की कोशिश की गई। समुदाय के लोगों ने सुबह 7 बजे थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने विवाद पैदा करने वाली रंगोली बनाने के आरोपी को गिरफ्तार किया था।

पुलिस की तेज कार्रवाई से भी दूसरा समुदाय संतुष्ट नहीं हुआ। वे अहिल्यानगर के तोफखाना थाने के तहत आने वेल कोटला इलाके में जुटे और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर कर दिया। पुलिस के मुताबिक अहिल्यानगर में हालात काबू में हैं। उपद्रव के संबंध में पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि उपद्रव कर कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने वालों पर भी वो सख्त कार्रवाई करेगी।

महाराष्ट्र में इस साल कई जगह सांप्रदायिक हिंसा हो चुकी है। जनवरी से मार्च तक ही सांप्रदायिक हिंसा की 800 से ज्यादा घटनाएं हुईं। नागपुर में मार्च के महीने में पथराव और आगजनी भी हुई थी। जिसमें डीसीपी स्तर के तीन अफसरों समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुणे के ग्रामीण इलाके, सांगली, बीड, नंदुरबार और सातारा जिलों में भी सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुईं। महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों के थानों में इस साल सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में 150 से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके थे। महाराष्ट्र में बीते साल यानी 2024 में सांप्रदायिक हिंसा की 4836 घटनाएं हुई थीं। हर सांप्रदायिक हिंसा पर महाराष्ट्र की एनडीए सरकार ने सख्त कार्रवाई की है, लेकिन फिर एक बार हिंसा करने वालों ने कानून के राज को चुनौती देने का काम किया है।

The post Maharashtra Communal Violence: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में सांप्रदायिक हिंसा की कोशिश, पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें