कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के बूथ लेवल अफसरों (बीएलओ) को सत्तारूढ़ टीएमसी की तरफ से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ये बात बीएलओ और वोटकर्मी ऐक्य मंच के महासचिव स्वपन मंडल ने कही है। स्वपन मंडल ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि आप जानते हैं कि पश्चिम बंगाल में विशेष वोटर पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) शुरू होने वाला है। मंडल ने कहा कि एसआईआर से पहले पश्चिम बंगाल में मैपिंग का ज्यादातर काम बीएलओ ने कर दिया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि हालांकि जब बीएलओ अपने इलाकों में काम कर रहे होते हैं, तो उनको कुछ समस्याओं का सामाना करना पड़ रहा है। खासकर सत्ताधारी पार्टी के गुंडे समस्या पैदा कर रहे हैं।
Kolkata, West Bengal: BLO and General Secretary of Votekormi Oikyo Mancha, Swapan Mondal, says, "You know that SIR is going to start very shortly. Before that, the work of mapping has been completed—not entirely, but the maximum work has been done by the BLOs. However, when the… pic.twitter.com/4WlDag9jXM
— IANS (@ians_india) October 19, 2025
पश्चिम बंगाल में अगले साल यानी 2026 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में एसआईआर कराने का फैसला किया है। वहीं, टीएमसी की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने साफ तौर पर कहा है कि वो किसी वोटर का नाम काटने नहीं देंगी। ममता बनर्जी ने वोटर का नाम काटने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ममता बनर्जी ने बीते दिनों बीएलओ को संबोधित कर एक ऐसा बयान भी दिया था, जिससे पश्चिम बंगाल की सियासत गर्मा गई थी। ममता ने बीएलओ से कहा था कि उनको याद रखना चाहिए कि वे पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारी हैं और राज्य सरकार उनको तनख्वाह देती है। ममता के इस बयान पर बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट कर चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी।
दरअसल, चुनाव आयोग ने जून से जुलाई तक बिहार में एसआईआर कराई थी। जिसमें 26 लाख वोटरों का अता-पता न होने पर उनके नाम काट दिए गए थे। इसके बाद ही ममता बनर्जी ने कहा था कि वो पश्चिम बंगाल में एसआईआर के दौरान एक भी वोटर का नाम काटने नहीं देंगी। वहीं, बीजेपी लगातार ये आरोप लगाती है कि बांग्लादेश से आए घुसपैठिए और रोहिंग्या ही ममता की टीएमसी के वोटर हैं। जिनकी वजह से ममता बनर्जी की टीएमसी चुनाव जीतती है। बीजेपी ने ये मांग भी चुनाव आयोग से की है कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर के दौरान बीएलओ को केंद्रीय बलों की सुरक्षा मुहैया कराई जाए। बीजेपी का आरोप है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ममता के इशारे पर काम करती है। अब देखना ये है कि चुनाव आयोग क्या ऐसा करता है?
The post BLO Allegation On TMC: ‘टीएमसी के गुंडे समस्या पैदा कर रहे हैं’, बीएलओ ने ममता बनर्जी की पार्टी पर लगाया आरोप appeared first on News Room Post.
You may also like
चंडीगढ़ में दीपावली पर बेटे ने मां का गला रेतकर की हत्या
दिवाली पर भूलकर भी कवर न करें Car, ये हैं पटाखों से बचने के 5 शानदार तरीके
यादों में यश : जिनके गुजरने से 'नीला आसमान' हमेशा के लिए सो गया…
रश्मिका मंदाना ने दीपावली पर फैंस को दिया सरप्राइज, 'मायसा' का पोस्टर हुआ जारी!
दूसरों से चार्जर मांगने वाले हो जाएं सावधान, एक्सपर्ट ने बताई ऐसी बात जो हिला देगी दिमाग