Next Story
Newszop

Uddhav Meets Raj Thackerey: फिर मिले राज और उद्धव ठाकरे, महाविकास आघाड़ी में शामिल होंगे एमएनएस सुप्रीमो?

Send Push

मुंबई। शिवसेना-यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के सुप्रीमो राज ठाकरे की एक बार फिर मुलाकात हुई है। बीते कुछ महीनों में उद्धव और राज ठाकरे की ये तीसरी मुलाकात है। इस बार उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे के घर जाकर एमएनएस सुप्रीमो से मुलाकात की। उद्धव और राज ठाकरे की ताजा मुलाकात से महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर दोनों भाइयों के एकजुट होकर महाविकास आघाड़ी का हिस्सा बनने की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।

उद्धव और राज ठाकरे के बीच ताजा मुलाकात के दौरान शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत और अनिल परब भी मौजूद थे। संजय राउत लगातार उत्साह जताकर पहले ये कहते रहे हैं कि उद्धव और राज ठाकरे एकजुट हो सकते हैं। न्यूज चैनल इंडिया टीवी की खबर के मुताबिक राज और उद्धव ठाकरे की मुलाकात अहम है। इसकी वजह ये है कि कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई थी। इस बैठक में राज ठाकरे और उद्धव के बीच संभावित गठबंधन पर कांग्रेस के नेताओं ने चिंता जताई थी। न्यूज चैनल के मुताबिक कांग्रेस के नेता जानना चाहते हैं कि क्या राज ठाकरे की एमएनएस को उद्धव महाविकास आघाड़ी में शामिल करना चाहते हैं?

image

सूत्रों ने चैनल को ये भी बताया कि उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे को महाविकास आघाड़ी में शामिल होने का न्योता दिया था, लेकिन महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं ने इसे ये कहकर हरी झंडी नहीं दी कि इस बारे में दिल्ली में पार्टी हाईकमान ही अंतिम फैसला करेगा। माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे को अपनी पार्टी की दशहरा रैली में आने का न्योता दिया। इससे पहले राज औऱ उद्धव ठाकरे ने हिंदी विरोध के वक्त मंच साझा किया था। जिसके बाद उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उनको बधाई देने राज ठाकरे मातोश्री गए थे। इन सबमें गौर करने की बात ये भी है कि बीते दिनों बेस्ट के चुनाव को राज और उद्धव ठाकरे ने मिलकर लड़ा था, लेकिन उनके गठबंधन को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। अब बीएमसी समेत महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव होने हैं। जिसमें राज और उद्धव ठाकरे मिलकर फिर किस्मत आजमा सकते हैं।

The post Uddhav Meets Raj Thackerey: फिर मिले राज और उद्धव ठाकरे, महाविकास आघाड़ी में शामिल होंगे एमएनएस सुप्रीमो? appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now