नई दिल्ली। नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन के बाद भी हालात अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हैं। खबर आ रही है कि Gen Z आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले सुदन गुरुंग अंतरिम पीएम सुशीला कार्की से नाराज हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि जिसे प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठा कर आया हूं उसको बाहर निकलने में मुझे ज्यादा टाइम नहीं लगेगा। दरअसल सुदन गुरुंग इस आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अंतरिम पीएम सुशीला कार्की से मिलवाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 2 बार प्रयास भी किया लेकिन पीएम से पीड़ित परिजनों की मुलाकात हो नहीं पाई। इसी बात पर सुदन गुरुंग बिफर पड़े।
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि अंतरिम सरकार में जिन मंत्रियों को शामिल किया जाना है उनके चयन में भी सुदन गुरुंग को तवज्जो नहीं दी गई और इस बात से वो भी खफा हैं। वहीं अंतरिम प्रधानमंत्री के सरकारी आवास के बाहर मृतकों के परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो सुशीला कार्की के इस्तीफे की मांग कर दी। इस बीच यह भी चर्चा है कि अंतरिम सरकार में शामिल होने वाले तीन मंत्रियों के नाम लगभग फाइनल कर लिए हैं। कुलमान घिसिंग, ओम प्रकाश अर्याल और रामेश्वर खनाल को अंतरिम सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।
संभावना जताई जा रही है कि ओमप्रकाश अर्याल को गृह मंत्री सौंपा जा सकता है वहीं कानून मंत्रालय का प्रभार भी दिया जा सकता है। जबकि रामेश्वर खनाल को वित्त मंत्री बनाया जा सकता है। कुलमान घीसिंग को ऊर्जा मंत्रालय के साथ ही कुछ अन्य मंत्रालय की जिम्मेदारी भी मिल सकती है। बता दें कि प्रदर्शन के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है जबकि 1500 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई अस्पताल में भर्ती हैं।
The post Sudan Gurung Got Angry With Interim PM Sushila Karki : नेपाल के Gen Z आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले सुदन गुरुंग अंतरिम पीएम सुशीला कार्की से हुए नाराज, दे दी चेतावनी appeared first on News Room Post.
You may also like
मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में खरगोन-बड़वानी में तेज बारिश का अलर्ट, भोपाल-जबलपुर में हल्की बूंदाबांदी की संभावना
सुरेश रैना-युवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन पर बधाई दी
पोलैंड का F-16 विमान रूसी ड्रोन को मार गिराने में हुआ नाकाम, AIM-120 मिसाइल ने अपने ही नागरिक के घर को उड़ाया, NATO को झटका
भगवान ने छप्पर फाड़ कर दिया! गरीब महिला को एक साथ मिले तीन हीरे, पल भर में बनी लखपति
यूपी में पंचायत, MLC और विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुत्व के अजेंडे को और धार देगा संघ, दलित-पिछड़ों पर भी फोकस