Next Story
Newszop

KP Sharma Oli Is Missing In Nepal: सेना के मोर्चा संभालने के बाद नेपाल में फिलहाल शांति, पीएम पद छोड़ने के बाद केपी शर्मा ओली लापता!

Send Push

काठमांडू। 48 घंटे तक जमकर हिंसा और चौतरफा आगजनी के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य जगह फिलहाल शांति है। नेपाल की सेना ने मंगलवार की शाम बताया था कि उसके जवान और पुलिसकर्मी काठमांडू समेत सभी शहरों में रात 10 बजे से उतरेंगे। नेपाल की सेना की ओर से जेन जेड Gen Z प्रदर्शकारियों से बातचीत की अपील की गई है। नेपाल की सेना ने कहा है कि राष्ट्रीय संपत्ति नष्ट करने वालों के खिलाफ वो सख्त कार्रवाई करेगी। इस बीच, पद छोड़ने वाले नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

केपी शर्मा ओली ने मंगलवार की दोपहर नेपाल के पीएम पद से इस्तीफा दिया था। खबर आई थी कि नेपाल सेना के प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल ने उनको पीएम पद छोड़ने की सलाह दी थी। खबर ये भी आई थी कि केपी शर्मा ओली ने खुद और परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए नेपाल सेना प्रमुख से कहा था। उनके दुबई जाने की खबर भी आई थी, लेकिन उसके बाद से नेपाल के पीएम रहे केपी शर्मा ओली का कुछ अता-पता नहीं है। अपने 22 साथियों के पुलिस फायरिंग में जान गंवाने से उग्र हुए जेन जेड प्रदर्शनकारियों ने ओली के घर समेत संसद, राष्ट्रपति निवास शीतल भवन और सुप्रीम कोर्ट को भी फूंक दिया था।

नेपाल में अशांति की शुरुआत केपी शर्मा ओली की सरकार के सोशल मीडिया को बैन करने के फैसले के बाद हुई। ओली सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से कहा था कि वे रजिस्ट्रेशन कराएं। कंपनियों ने जब ऐसा नहीं किया, तो ओली सरकार ने चीन के टिकटॉक को छोड़ फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और रेडिट समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन कर दिए थे। इसी से नेपाल के जेन जेड यानी युवा भड़क गए और सोमवार को काठमांडू की सड़कों पर उतर आए। इन पर जब पुलिस ने बल प्रयोग किया, तो नेपाल के अन्य शहरों में भी प्रदर्शन और आगजनी शुरू हो गई। नेपाल के युवाओं ने केपी शर्मा ओली की सरकार पर जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने ओली सरकार के इस्तीफे और संसद को भंग करने की मांग की थी।

The post KP Sharma Oli Is Missing In Nepal: सेना के मोर्चा संभालने के बाद नेपाल में फिलहाल शांति, पीएम पद छोड़ने के बाद केपी शर्मा ओली लापता! appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now