Next Story
Newszop

Operation Sindoor: आतंक के खिलाफ हर तरह की लड़ाई में भारत का साथ देने का इजरायल ने किया ऐलान, ऑपरेशन सिंदूर से हुआ गदगद

Send Push

इंटरनेट डेेस्क। पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद दुनिया के कई देशों ने भारत का साथ दिया और कह दिया की आतंकी लड़ाई में वो भारत के साथ है। ऐसे मेंपाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत का मित्र देश इजरायल भी गदगद हो गया है। उसने आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई में भी पूरी तरह से साथ देने का ऐलान किया है। ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए इजरायल ने भारत के साथ रक्षा संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई है।

100 से ज्यादा आतंकियों को मारा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने हवाई हमले किए थे। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए थे। जैश और लश्कर के कैंपों को भी तबाह कर दिया गया। इजराइल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल आमिर बारम ने गुरुवार को भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से फोन पर बात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को इजरायल का पूरा समर्थन बताया।
ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके अलावा इजरायल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की भी सराहना की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की तथा रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने के लिए भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा की।

pc- the hindu

Loving Newspoint? Download the app now