Next Story
Newszop

Turkey Boycott Row: तुर्की के सवाल पर बचते नजर आए कांग्रेस नेता, भाजपा ने साधा निशाना तो कांग्रेस ने भी रख दिया दुखती रग पर हाथ...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया तो तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया। अब इसे लेकर देशभर में गुस्सा फैल रहा है। लोग तुर्की का टूर कैंसलि करा रहे हैं तो वहां के बने प्रोडक्ट लेने से भी बच रहे है। इसी पर जब कांग्रेस पार्टी के नेता कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और प्रवक्ता पवन खेड़ा से सवाल पूछा गया तो वे एक दूसरे पर टालते नजर आए और सवाल का जवाब देने से बचते दिखें इसके बाद पवन खेड़ा ने कहा, इस बारे में बाद में बात करेंगे।

image

बीजेपी काे मिला मौका
इतना होने के बाद भाजपा कहा चुप रहने वाली थी। यह देखकर बीजेपी को हमला करने का मौका मिल गया। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए एक्स पर लिखा, तुर्की और अजरबैजान ने आतंकी देश पाकिस्तान को समर्थन दिया, जिससे देश में गुस्सा है. बहिष्कार की मांग बढ़ रही है और आम लोग एकजुटता दिखा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस भारतीय जनता की भावनाओं के साथ खड़े होने में भी असमर्थ है।

कांग्रेस को देना पड़ा जवाब
इसके बाद जब सोशल मीडिया में कांग्रेस को ट्रोल किया जाने लगा तो जवाब में पवन खेड़ा ने एक्स पर पलटवार करते हुए कहा, चूंकि यह सवाल बीजेपी के एक आधिकारिक व्यक्ति ने उठाया है, तो पीएमओ और विदेश मंत्री देश के सामने स्पष्ट करें कि क्या सरकार ने तुर्की का राजदूतावास बंद कर दिया है और उससे सारे कूटनीतिक व व्यापारिक रिश्ते तोड़ दिए हैं? विदेश नीति का फैसला सरकार का होता है, विपक्ष का नहीं, सरकार तुरंत स्थिति साफ करे।

pc- news18,jansatta,

Loving Newspoint? Download the app now