इंटरनेट डेस्क। यूपी के मेरठ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं, इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़ गए हैं, यहां मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के एस पॉकेट में कुत्ता घुमाने को लेकर दो पक्षो में जमकर बवाल हो गया। बवाल के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला के बाल पकड़कर जमकर पीटा। महिला को बचाने आए पति के साथ भी जमकर मारपीट की गई। इस दौरान घर में काम करने वाली महिला को भी धमकाया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस को दी गई जानकारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों को भी दी गई है। पल्लवपुरम पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। घटनाक्रमपल्लवपुरम फेज-दो स्थित एस-202 निवासी आरती पत्नी डा. वैभव राणा ने बताया कि सात मई की शाम को वह अपने परिजनों के साथ घर पर थी। पड़ोसी तुलिका मिश्रा अपनी बेटी के साथ प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को उनके घर के बाहर घुमा रही थीं। आरती ने मां-बेटी से घर के बाहर कुत्ता घुमाने से मना किया।
हो गई मारपीट
आरोप है कि मां-बेटी ने गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगी। तुलिका का बेटा वेदांत मिश्रा अपनी कार से चार, पांच लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा और आरती के साथ जमकर मारपीट की। पत्नी को बचाने डा. वैभव राणा घर के बाहर निकले तो हमलावरों ने उन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और जांच शुरू कर दी है।
pc- hindustan
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' ने भारत-पाक संबंधों में स्थापित किए 'नए मानदंड' : डीजी डीआईए
ड्रेपर ने वापसी करते हुए मौटेट को हराया, क्वार्टर फाइनल में अल्काराज से भिड़ेंगे
परमाणु शक्ति के दबाव में नहीं आएगा भारत, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति : सी.एन. अश्वथ नारायण
देश का उत्तर पूर्वी हिस्सा हमारा रत्न है : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
'द रॉयल्स' के लिए भूमि पेडनेकर ही थी मेरी पहली पसंद : निर्देशक प्रियंका घोष