Next Story
Newszop

Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता थरूर का बड़ा बयान, पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने के लिए अब भारत नहीं उठाएगा पहला कदम

Send Push

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता और प्रधानमंत्री मोदी के खास माने जाने वाले सांसद शशि थरूर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत अब पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने के लिए पहले कदम उठाने का इच्छुक नहीं है। बार-बार धोखे और विश्वासघात के बाद भारत का धैर्य जवाब दे चुका है। उन्होंने साफ कहा कि अब बारी पाकिस्तान की है कि वह अपनी जमीन से चल रहे आतंकी नेटवर्क को खत्म करके अपनी नीयत साबित करे।

image

क्या कहा थरूर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो थरूर पूर्व राजदूत सुरेंद्र कुमार की किताब "Whither India-Pakistan Relations Today?" के लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे। थरूर ने कहा कि भारत ने हमेशा अमन की कोशिश की, मगर हर बार पाकिस्तान की तरफ से धोखा मिला। उन्होंने इतिहास के पन्ने पलटते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू का 1950 में लियाकत अली खान के साथ समझौता, अटल बिहारी वाजपेयी की 1999 में लाहौर बस यात्रा, और नरेंद्र मोदी का 2015 में लाहौर दौरा, हर बार भारत की दोस्ती की कोशिश को पाकिस्तान ने दुश्मनी से जवाब दिया।

image

आतंक खत्म करें
मीडिया रिपोटर्स की माने तो थरूर ने सख्त लहजे में कहा, पाकिस्तान के रवैये को देखते हुए, अब पहले कदम की जिम्मेदारी उनकी है। उन्हें अपनी जमीन पर चल रहे आतंकी ढांचे को खत्म करके अपनी सच्चाई दिखानी होगी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, आखिर क्यों पाकिस्तान इन आतंकी कैंपों को बंद करने में गंभीर नहीं है? सबको पता है कि ये कैंप कहां हैं।

pc- news18, BBC, the wire

Loving Newspoint? Download the app now