इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जो आपको हिलाकर रख देगा। यहां एक बार फिर एक महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस महिला ने अपने पति की अपने ही देवर से हत्या करवाई, फिर लाश को नाले में डलवा दिया। मामला, दिल्ली अलीपुर का है, सोनिया जब 15 साल की थी जब उसे प्रीतम से प्यार हो गया था, बाद में दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी, इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें एक 16 साल का लड़का और दो बेटियां हैं।
ऑटो ड्राइवर पर आया दिल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शादी के 17 साल बाद सोनिया को किसी और से प्यार हो गया। सोनिया का प्रेमी 28 साल के रोहित का क्रिमिनल रिकॉर्ड है, वह टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करता था, इसके बाद भी वह सोनिया के साथ उसके अवैध संबंध जारी था। दोनों शादी करना चाहते थे, इसी के चलते दोनों ने प्रीतम को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी।
देवर से कराई हत्या
पुलिस ने बताया कि मामले का एक अन्य आरोपी विजय फरार है, विजय रिश्ते में सोनिया का देवर है और उसने ही 50 हजार रुपए की सुपारी लेकर प्रीतम की हत्या की थी। हत्या के बाद विजय ने सोनिया को इंस्टाग्राम पर प्रीतम के शव का वीडियो और फोटो भेजकर रुपए मांगे, इसके बाद सोनिया ने पति का ऑटो बेचकर बाकी की रकम उसे चुकाई थी।
pc- science.howstuffworks.com
You may also like
डीएलएफ के तिमाही नतीजों में प्रॉफिट बढ़ने से मंगलवार को स्टॉक में हो सकती है गैपअप ओपनिंग, 50 रुपए तक बढ़ सकते हैं प्राइस
ˈमौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
भारत ने इंग्लैंड के मुँह से छीनी जीत, छह रन से हराया, सिरीज़ 2-2 से बराबर
महिलाएं भी कर सकती हैं हनुमान जी की पूजा: जानें नियम और विधि
ˈजब उम्मीदवार से पूछा गया – झूठ बोलने पर कौन सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए