इंटरनेट डेस्क। झारखंड के साहिबगंज ज़िले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के हाथ पांव फूल गए। बताया जा रहा हैं की यह घटना जमीनी विवाद से जुड़ी है। यह मामला उस समय सुर्खियों में आ गया, जब एक ही परिवार के तीन लोगों को लौहे की रॉड से बेरहमी से पीटकर मार डाला गया। हैरानी की बात यह है कि हत्यारा कोई बाहरी नहीं, बल्कि पीड़ितों का अपना रिश्तेदार बज्जल हेम्ब्रम निकला।
क्या था मामला
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान नोहा बेसरा, उनकी बेटी बड़की मुर्मू और दामाद नथानिएल हांसदा के रूप में हुई। उनके रिश्तेदार बज्जल हेम्ब्रम ने पहले नोहा बेसरा को आंगन में लोहे की रॉड से मार डाला। फिर उसने घर के अंदर बेटी बड़की मुर्मू और सड़क पर दामाद नथानिएल हांसदा को निशाना बनाते हुए हत्या कर दी।
पुलिस पहुंची मौके पर
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो शव तीन अलग-अलग स्थानों पर मिले-एक आंगन में, एक सड़क पर और तीसरा घर के अंदर। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रॉड बरामद कर ली है। मौके पर पहुंचे डीएसपी और एसपी ने मामले की पुष्टि की और कहा कि गहन जांच जारी है। हत्या के बाद बज्जल हेम्ब्रम खुद तालझारी पुलिस स्टेशन गया और आत्मसमर्पण कर दिया।
pc- thirdway.org
You may also like
इंडिया गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी को किया सम्मानित, खड़गे बोले- लोकतंत्र के लिए जरूरी है उनका जीतना
भारत के डरावने रेलवे स्टेशनों की कहानी
ताजा खाना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन ये 5ˈ चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत
शाहरुख खान ने आर्यन के डायरेक्टोरियल डेब्यू के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में निभाया होस्ट का किरदार
देहरादून में धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न, युवाओं, महिलाओं और पूर्व सैनिकों के हित में बड़े फैसले