इंटरनेट डेस्क। दो दिन पूर्व देश के प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने अलग अलग समय पर देश की राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। अब इस मुलाकात के अलग अलग मायने निकाले जा रहे है। वैसे 5 अगस्त की तारीख जैसे-जैसे करीब आई, वैसे-वैसे अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है। मोदी और शाह की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद चर्चाएं तेज हैं कि जम्मू-कश्मीर को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है, ऐसे में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अटकलों पर विराम लगाने की कोशशि की है, कहा, मैंने जम्मू-कश्मीर को लेकर हर तरह की संभावनाएं और कयास सुने हैं, लेकिन मेरी निजी राय में 5 अगस्त को न तो कुछ बुरा होगा और न ही कुछ अच्छा।

किया ट्वीट
खबरों की माने तो उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट में लिखा, मैंने जम्मू-कश्मीर में कल क्या हो सकता है, इस पर हर मुमकिन संभावना और जोड़-तोड़ सुन लिया है, तो चलिए थोड़ा रिस्क लेता हूं और कहता हूं कि कल कुछ नहीं होगा, सौभाग्य से कुछ बुरा नहीं होगा लेकिन दुर्भाग्य से कुछ अच्छा भी नहीं होगा।
5 अगस्त क्यों खास
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उमर अब्दुल्ला ने साफ किया कि उनकी किसी से दिल्ली में कोई मीटिंग या बातचीत नहीं हुई है और यह सिर्फ एक “गट फिलिंग” यानी अंदर से महसूस हो रहा है, 5 अगस्त की तारीख जम्मू-कश्मीर के लिए बेहद संवेदनशील मानी जाती है, इसी दिन साल 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाया गया था और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था, उस घटना को आज 6 साल पूरे हो रहे हैं।
pc-tv9, aaj tak
You may also like
बिहार एसआईआर पर विपक्ष का हंगामा जारी, लेकिन चुनाव आयोग में अब तक एक भी आपत्ति नहीं दर्ज
Union Bank of India में Wealth Managers के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
डाइटिंग और एक्सरसाइज़ के बावजूद वज़न क्यों बढ़ जाता है?
रेपो रेट पर आरबीआई ने लिया ये फ़ैसला
उत्तरकाशी: बादल फटने से सेना के नौ जवानों समेत 50 से ज़्यादा लापता और चार की मौत, चश्मदीदों ने क्या बताया