जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व दिल्ली के पूर्व मुख्यम़ंऋी विजय कुमार मल्होत्रा का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने एम्स अस्पताल में अंतिम आखिरी सांस ली। वे 94 साल के थे। उनका जन्म 3 दिसंबर 1931 को लाहौर शहर में हुआ था। वीके मल्होत्रा दिल्ली के पूर्व मुख्य कार्यकारी पार्षद और सांसद रह चुके हैं। कुछ दिनों से वह एम्स में भर्ती थे। जहां उनका इलाज चल रहा था और आज सुबह लगभग 6 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। पीएम मोदी ने उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके निधन पर राजस्थान के मुख्यम़़ंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Went to the residence of late Shri VK Malhotra Ji and paid tributes to him. Also expressed condolences to his family. His contribution to Delhi's development and furthering our Party's good governance agenda will be forever remembered.pic.twitter.com/BCcxgwzZzO
— Narendra Modi (@narendramodi)">Went to the residence of late Shri VK Malhotra Ji and paid tributes to him. Also expressed condolences to his family. His contribution to Delhi's development and furthering our Party's good governance agenda will be forever remembered. pic.twitter.com/BCcxgwzZzO
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2025
Went to the residence of late Shri VK Malhotra Ji and paid tributes to him. Also expressed condolences to his family. His contribution to Delhi's development and furthering our Party's good governance agenda will be forever remembered. pic.twitter.com/BCcxgwzZzO
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2025
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विजय कुमार मल्होत्रा जी के निधन की सूचना अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनके आवास पहुंचक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि स्वर्गीय वी.के. मल्होत्रा जी के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। दिल्ली के विकास और हमारी पार्टी के सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
You may also like
सुमित अंतिल का वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल, F64 जैवलिन थ्रो इवेंट में जीता गोल्ड मेडल
जिम्बाब्वे के इस 21 साल के खिलाड़ी ने धुआंधार शतक ठोककर रच डाला इतिहास, गिल राहुल और रैना को पीछे छोड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
परिवहन विभाग डिजिटल प्लेटफार्म से नागरिकों को दे बेहतर सेवाएँ : मंत्री उदय प्रताप सिंह
यूपी के किसानों के लिए बुरी खबर! PM किसान योजना की किस्त से पहले करना होगा ये काम
भयंकर सड़क हादसे का वायरल वीडियो: बुलेट बाइक की खतरनाक स्थिति