इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, भारी बारिश के चलते राज्य के कई जिलों में बांध भर चुके हैं और उनके गेट खुले है, ऐसे में नदी-नाले भी उफान पर हैं। इसके चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, शुक्रवार को राज्य के जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, बाड़मेर, सीकर, राजसमंद, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में बारिश हुई।
यहां हुई बारिश
मौसम विभाग की माने तो उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जयपुर समेत कई जिलों में 1 से लेकर 4 इंच तक बरसात दर्ज हुई। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का अनुमान जताया हैं शनिवार को 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं
कैसा रहा तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
pc- hindustan
You may also like
BAN vs NED T20 Record: बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, यहां देखिए टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
job news 2025: IOCL में निकली हैं अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, कर सकते हैं आप भी आवेदन
कपड़े बदलते समय सिक्कों का जेब से गिरना देता है इन संकटों का संकेत अभी से हो जाईये सावधान`
20 हजार का चालान फिर भी नहीं मानी, लड़की का खतरनाक स्टंट वीडियो वायरल!
5000mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आया Galaxy Z Fold 7 अब गेमिंग होगी और मजेदार!