इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर चल रहा हैं, अभी बारिश का दौर थम चुका हैं और अच्छी खासी धूप प्रदेश में खिल रही है। मौसम विभाग भी मान रहा हैं की आने वाली 25 सितंबर तक प्रदेश से मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा। मानसून ने जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर जिलों से तो विदाई ले ली है, इनके अलावा जोधपुर, नागौर और बाड़मेर हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, पाली, जालोर, सीकर और सिरोही में भी मानसून की आधिकारिक विदाई हो गई है।
कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 31.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 32.4 डिग्री, जयपुर में 33.3 डिग्री, पिलानी में 36.3 डिग्री, सीकर में 34.2 डिग्री तापमान रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट
वहीं मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, प्रदेश से मानसून की विदाई का चरण 17 सितंबर से शुरू होता है, लेकिन इस बार तीन दिन पहले यानी 14 सितंबर से मानसून वापस लौटना शुरू हो गया। दूसरी तरफ 17 सितंबर को चार जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, यह अलर्ट 18 सितंबर को भी रहेगा।
pc- hindustan
You may also like
पटना एयरपोर्ट पर खुलने जा रहा मिनी मॉल, छठ पूजा तक यात्री उठा सकेंगे शॉपिंग का मज़ा
सोना खरीदने का गोल्डन चांस? 19 सितंबर के रेट्स ने सबको चौंका दिया!
आयरलैंड के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा इंग्लैंड
Asia Cup में फिर होगा महामुकाबला, इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
Asia Cup 2025: 6, 6, 6, 6, 6 – मोहम्मद नबी ने लगातार पांच छक्कों से मचाई सनसनी, देखें वीडियो