Next Story
Newszop

Jokes: पत्नी: चलो उठो, चाय नाश्ता बनाओ, पति उठकर सीधा बाहर जाने लगा, पत्नी : कहा जा रहे हो? पढ़ें आगे..

Send Push

Joke 1:

शक की इंतहा तो देखो
पत्नी : तुम्हारी शर्ट में तो
एक भी बाल नहीं मिलता है।
पति : हां तो क्या हुआ


मैं पूछती हूँ कौन है वो गंजी

Joke 2:

पति: कल मेरे सपने में एक लड़की
आयी, वाह क्या लड़की थी?
पत्नी: अकेली आयी होगी?


पति: तुमको कैसे पता?
पत्नी: उसका पति मेरे सपने में जो
आया था।

image

Joke 3:

पति नहाने गया था.
पत्नी ने उसका फोन चेककिया
तो कॉन्टेक्ट्स में एक
नाम “कोरोना” लिखा था।
उसने डायल किया तो
किचन में पड़ा उसका खुद का
फोन बजने लगा.
लाख समझाने पर भी पति
बाथरूम से बाहर नहीं आ
रहा.. बोल रहा है कि मैं
“लाकडाउन” में हूँ।

Joke 4:

पति पत्नी एक ही प्लेट मे गोलगप्पे खा रहे थे,
एक दूसरे की आँख मैं आँख डाले
पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा
ऐसे क्या देख रहे होजी
पति बोला : थोडा आराम से खा
मेरी बारी ही नहीं आ रही।

image

Joke 5:

प्रेम विवाह : रात के वक्त
पति: पानी पिलाओ
पत्नी पानी लेने गयी,
तब तक पति सो गया,
पत्नी सारी रात पानी का गिलास पकड़े
खड़ी रही,
सुबह जब पति की आँख खुली
तो देख के बहुत खुश हुआ और
बोला
मांगो क्या मांगती हो ?
पत्नी : तलाक दे दे कमीने।

Joke 6:

पत्नी: चलो उठो,
चाय नाश्ता बनाओ
पति उठकर सीधा बाहर जाने लगा ।
पत्नी : कहा जा रहे हो
पति: वकील के पास, तुमसे तलाक लेने
थोड़ी देर बाद पति वापस घर आया है
और चाय बनाने लगा ।
पत्नी : : क्या हुआ ?
पति : कुछ नहीं..
वकील साहब पोछा लगा रहे थे.

Loving Newspoint? Download the app now