इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर हलचल तेज हो गई है, कारण यह हैं की प्रदेश में पिछले डेढ़ साल से भाजपा की सरकार चल रही हैं और मंत्रिमंडल में किसी तरह का कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है। ऐसे में अब मंत्रिमंडल में जल्द विस्तार हो सकता है। बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात भी कर चुके है। ऐसे में सीएम शर्मा के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की चर्चाओं ने काफी जोर पकड़ा है।
मंत्रियों की होगी छुट्टी भी
जानकारी के अनुसार भजनलाल कैबिनेट से कुछ नेताओं की छुट्टी भी हो सकती हैं, लेकिन इन मंत्रियों की जगह शेखावाटी और मेवाड़ से कुछ नए चेहरों को भजनलाल कैबिनेट में जगह मिल सकती है। कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव भी किया जा सकता है, कुछ विधायकों को संसदीय सचिव की जिम्मेदारी देने की भी चर्चा है। हालांकि अभी मंत्रिपरिषद विस्तार की तारीख़ तय नहीं है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अगले दो सप्ताह में इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है।
कामकाज के आधार पर होगा तय
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में उपचुनाव जीतने के बाद और राजस्थान सरकार के बेहतरीन कामकाज के आधार पर का सियासी क़द बढ़ा है। इस लिहाज़ से मंत्रिमंडल फेरबदल में उन्हें फ्री हैंड दिया जा सकता है और मंत्रियों के कामकाज के आधार पर तय करेंगे की कौन रहेगा और कौन जाएगा, इससे पहले बीते दिनों पीएम मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था। वसुंधरा राजे के करीबी कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।
pc- etv bharat
You may also like
अशोक कौल ने कश्मीर के जिला अध्यक्षों और कार्यक्रम प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की
मेडिकल टूरिज्म बढ़ाने में भागीदारी करें आयुष विभाग : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
विनोद मिल उज्जैन से संबंधित ऋण प्रकरण के निराकरण के लिए ओटीएस कमेटी गठित
यूपीएससी परीक्षा टीएमसी संस्थान से 4 विद्यार्थी सफल
ऑपरेशन लाडली : बाल विवाह की रोकथाम के लिए पुलिस चलाएगी पांच दिवसीय विशेष अभियान