इंटरनेट डेस्क। चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट और ऐप पर एक नया फीचर जोड़ा है। इस नए फीचर में ‘ई-साइन’ फीचर शुरू हुआ है। इसके तहत अब वोटर रजिस्ट्रेशन, नाम हटाने या सुधार के लिए आवेदन करने वालों को अपनी पहचान आधार से लिंक मोबाइल नंबर के जरिये सत्यापित करनी होगी।
क्यों उठाया गया कदम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब हाल ही में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक की आलंद विधानसभा सीट पर ऑनलाइन वोटर डिलीशन फॉर्म्स के कथित दुरुपयोग का मुद्दा उठाया था। राहुल ने इसे ‘चुनावी धोखाधड़ी’ करार दिया था।
कैसे जुड़ता हटता था वोटर लिस्ट में नाम
पहले आवेदक चुनाव की वेबसाइट या ऐप पर अपने वोटर आईडी नंबर से मोबाइल जोड़कर फॉर्म सबमिट कर सकते थे, उस समय यह जांच नहीं होती थी कि ये डिटेल असल में उसी आवेदक की हैं या नहीं। अब नए वोटर का नाम जोड़ने के लिए Form 6, नाम हटाने के लिए Form 7 और सुधार के लिए Form 8 भरते समय आवेदक को ई-साइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी, फॉर्म भरने के बाद आवेदक को CDAC के पोर्टल पर भेजा जाएगा, यहां आधार नंबर डालकर आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. OTP डालकर सहमति देने के बाद ही आवेदन आगे बढ़ेगा और ECINet पोर्टल पर सबमिट किया जा सकेगा।
PC- lawandotherthings.com
You may also like
गोल्डमैन सैक्स के निवेश वाले इस IT स्टॉक में हैवी बाइंग, कंपनी को TCS से मिले 4.2 मिलियन यूरो के इंटरनेशनल ऑर्डर
चुपचाप इस तरह से लोग करते हैं अपमान, इन संकेतों को देखते ही रिश्ते से बना लें दूरी!
इंसान या जानवर ट्रेन के सामने` आ जाए तो भी ड्राइवर ब्रेक क्यों नहीं मारता है? वजह हैरान कर देगी
Delhi Police Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास को ₹80000 तक सैलरी
Salman ने की पापा बनने की तैयारी? काजोल- ट्विंकल खन्ना के 'टू मच' में आमिर ने निकलवाया सच