इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर न्यूयॉर्क में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ा बयान दिया। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन अपने उन सभी इलाकों को वापस हासिल कर सकता है, जो रूस ने 2014 से अब तक कब्जे में लिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने रूस को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
खबरों की माने तो उन्होंने यह भी कहा कि अगर रूसी विमान नाटो देशों के हवाई क्षेत्र में घुसते हैं तो सदस्य देशों को उन्हें मार गिराना चाहिए, ट्रंप के इस बयान ने न केवल युद्ध पर उनकी सोच में बदलाव का संकेत दिया है, बल्कि यह भी दिखाया कि अमेरिका रूस के प्रति कठोर रुख अपना सकता है।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब रूस-यूक्रेन युद्ध लंबा खिंचता जा रहा है और यूरोप में तनाव बढ़ा हुआ है, ट्रंप अब तक यह संकेत देते रहे थे कि युद्ध को समाप्त करने के लिए यूक्रेन को अपने कुछ हिस्से रूस को छोड़ने पड़ सकते हैं।
pc- ndtv
You may also like
एक दिन के लिए थानाध्यक्ष बनी जानवी, आगरा में हुआ कुछ खास!
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप : शैलेश कुमार ने ऊंची कूद में जीता स्वर्ण पदक
क्यों हैं अमरूद की पत्तियां इतनी` खास? बीमारियों को दूर भगाने वाले कमाल के फायदे जानें
स्वदेशी 4जी टावर से सुदूर इलाकों में आएगा क्रांतिकारी बदलाव : ज्योतिरादित्य सिंधिया
'एक मिनट हुआ', विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ शेयर की तस्वीर