इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून विदा हो चुका हैं, लेकिन बारिश का अभी जाने का मन नहीं है। जी हां प्रदेश में बारिश और ओले का दौर जारी हैै। बारिश अब दिवाली के मौके पर भी शहर वासियों और ग्रामीणों के लिए आफत बनती जा रही हैं, क्योंकि लगातार बारिश के चलते शहरों में जलभराव तो वहीं ग्रामीण किसानों की बाजरे की पकी-पकाई फसल को नुक़सान हो रहा हैं, अगर बात करें राजस्थान में पिछले 24 घंटों की तो श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, कोटा में तूफानी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है।
आज भी बारिश का अलर्ट
वहीं राजस्थान में आज भी बारिश का दौर शुरू हो गया है। सुबह सुबह ही जयपुर के कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग की माने तो 6 अक्टूबर को भी अलवर, जयपुर, झुंझुनूं,कोटपुतली, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार है। मौसम विभाग ने अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, सलूम्बर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, जोधपुर, पाली और फलोदी सहित 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ का दिख रहा असर
जयपुर मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है, इस सिस्टम के कारण आंधी, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है, मौसम केंद्र का अनुमान है कि 9 अक्टूबर से मौसम में हल्का बदलाव आएगा और अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की संभावना है, पिछले 24 घंटों में श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ तहसील के सिद्धूवाला गांव और हनुमानगढ़ जिले के फेफाना गांव के आसपास तूफानी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। राजस्थान में आज भी 11 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
pc- d bhaskar
You may also like
AI नहीं छीन रहा नौकरियां, तो फिर कौन? स्टडी से पता चला, 45 साल पुराने खतरे के सामने कुछ भी नहीं
बिहार चुनाव की तारीख़ों के एलान पर बोले पवन खेड़ा- 'चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत'
यूपी पुलिस ने 'आई लव मुहम्मद' स्टिकर को बताया आपत्तिजनक, कांस्टेबल ने काटा चालान; अब सस्पेंड, जांच शुरू
राहुल गांधी जननायक या खलनायक, यह समझने की जरूरत: दानिश आजाद अंसारी
चीन के युन्नान में बाढ़ को लेकर अलर्ट, इमरजेंसी सेवा एक्टिव