इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से बारिश की विदाई यानी मानसून विदा हो चुका हैं, लेकिन मेघ अभी भी बरस रहे है। राजस्थान में आगामी 3-4 दिन अच्छी बारिश होने के संकेत है। मौसम विभाग की माने तो जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5-6 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो 5 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में दोपहर के बाद तेज मेघगर्जन, 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश की संभावना रहेगी। इस दौरान बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है, 6 अक्टूबर को वेदर सिस्टम का प्रभाव राज्य के कई हिस्सों में नजर आएगा। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाए चल सकती हैं और बारिश हो सकती है।
जारी रहेगी गतिविधियां
मौसम विभाग की माने तो जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर के पूर्वी भागों में ऐसी ही गतिविधियां 7 अक्टूबर तक जारी रह सकती हैं, 8 अक्टूबर से अगले एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
pc- punjabkesari.in
You may also like
दार्जिलिंग तबाही के बीच ममता बनर्जी पर भाजपा का तीखा हमला, अमित मालवीय बोले– मृत्यु और विनाश का कोई असर नहीं उन पर
बच्चों के दिल पर गहरा असर डालने वाले शब्दों से बचें
दोस्त दोस्त न रहा! Bihar Chunav से` पहले ही Rahul-Tejashwi में दरार? जानिए वजह
Health Tips- खाली पेट कद्दू का सेवन होता हैं फायदेमंद, जानिए इसके शानदार फायदे
Sleep Tips- समय पर सोने से स्वास्थ्य को मिलते हैं य फायदे, आइए जानते इनके बारे में