Next Story
Newszop

Health Tips: हाई ब्लड प्रेशर आपके शरीर का कर सकता हैं नुकसान, हो सकती हैं ये समस्याएं

Send Push

इंटरनेट डेस्क। हाई ब्लड प्रेशर शरीर के लिए किसी भी स्थिति में सही नहीं है। यह खतरनाक बीमारी बन चुकी है, धीरे-धीरे और बिना किसी खास लक्षण के शरीर को अंदर से नुकसान पहुंचाती है, अगर लंबे समय तक ब्लड प्रेशर कंट्रोल न किया जाए तो यह हार्ट, दिमाग, आंख, किडनी और पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती है। तो जानते हैं इसके बारे में

आर्टरीज को नुकसान
खून का दबाव लगातार बढ़ा हुआ रहता है तो यह हमारी आर्टरीज की दीवारों पर ज़्यादा दबाव डालती है, इससे आर्टरीज की दीवारों पर छोटे-छोटे कट लग सकते हैं, इन जगहों पर फैट और कोलेस्ट्रॉल जमने लगता है, इससे धमनियां संकरी हो जाती हैं और खून का प्रवाह कम हो जाता है, यही स्थिति दिल के दौरे का कारण बनती है।

ब्रेन पर असर
हाई ब्लड प्रेशर मस्तिष्क यानी दिमाग की नसों पर भी असर डालता है, लगातार प्रेशर रहने से कोई नस फट सकती है या ब्लॉक हो सकती है। जब दिमाग में खून का प्रवाह रुकता है तो स्ट्रोक हो सकता है।

pc- fortishealthcare.com

Loving Newspoint? Download the app now