इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में ठंड लोगों को सताने लगी हैं, हालांकि मौसम शुष्क बना हुआ हैं, लेकिन सुबह शाम अब तेज ठंड का असर दिखने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री के आस पास आ चुका है। नवंबर महीने के आखिरी तक शीतलहर का असर भी ज्यादा दिखने लगेगा। राजस्थान के कई शहरों में दिन के समय तेज धूप खिल रही है। इसके बावजूद भी सुबह, शाम और रात के समय सर्दी का असर ज्यादा महसूस हो रहा है। उत्तर दिशा की ओर से चल रही सर्द हवाओं ने ठंड का प्रभाव बढा दिया है।
सीकर और टोंक में अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो अलर्ट जारी किया गया है। शेखावाटी के सीकर जिले और टोंक में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार 12 नवंबर से अगले पांच दिन तक सीकर और टोंक में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है। ऐसे में प्रदेश में सर्दी का असर और ज्यादा बढ़ने वाला है। इन दो जिलों में शीतलहर चलने के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भी ठंड बढ़ना तय है।
तापमान में गिरावट
मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट में मंगलवार को प्रदेश के 9 शहर ऐसे रहे जहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। मंगलवार को फतेहपुर में रात सबसे ठंडी रही। वहां 6.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जिन 9 शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। उनमें फतेहपुर के साथ सीकर, सिरोही, नागौर, दौसा, चूरू, अंता बारां, पिलानी और बीकानेर का लूणकरणसर शहर शामिल है। लगभग सभी जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे है। सीकर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया।
ndtv raj
You may also like

Baba Bageshwar: आज नहीं जागे, तो कल तुम्हारे हर मोहल्ले में बम फूटेगा... हरियाणा में धीरेंद्र शास्त्री ने किसे डे डाली चेतावनी

प्रधानमंत्री माेदी की डिग्री पर एकल पीठ के आदेश के खिलाफ अपील दायर करने में देरी पर हाई कोर्ट ने चिंता जताई

VIDEO: 'मैंने मैच स्लो करने के लिए कहा था, लेट जाने के लिए नहीं' जोनाथन ट्रॉट ने 1 साल बाद किया गुलबदीन नईब वाले किस्से पर खुलासा

नजर हटते हीˈ उबलकर गैस पर गिर जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर﹒

चितौड़गढ़ में भाजपा नेता की हत्या प्रदेश में बढ़ती अराजकता और जंगलराज का संकेत: Gehlot





