Next Story
Newszop

Rajasthan: 21 सितंबर को जोधपुर आएंगे गृहमंत्री शाह, करेंगे ये विशेष काम

Send Push

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान का दौरा करेंगे। इस दौरे की तैयारी जोर शोर से चल रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा में एक परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंग। पीएम मोदी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर बांसवाड़ा से केंद्र व राज्य सरकार की लगभग एक लाख 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं।

लेकिन उसके पहले गृह मंत्री अमित शाह 21 सितंबर को राजस्थान के दौरे पर आने वाले हैं। दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जोधपुर का दौरा करने वाले हैं, जहां वह नेत्रहीन महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।

बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह रविवार को दोपहर 3.50 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 3.55 बजे एयरपोर्ट से महाविद्यालय के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम रामराज नगर चोखा में शाम 4 बजे शुरू होगा, जिसमें नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल भी बनाए जाएंगे।

pc- tv9

Loving Newspoint? Download the app now