अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: प्रदेश में खुलेगी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, सिविल सेवा नियम और पर्यटन सेवा नियम में हुआ संशोधन

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। जी हां खबर यह हैं कि भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने का फैसला लिया गया है। कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में महाराणा प्रताप के नाम से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी, जो खेलों को विशेष प्रोत्साहन देगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने सिविल सेवा नियम और पर्यटन सेवा नियम में भी संशोधन किए हैं, साथ ही पारिवारिक पेंशन की सीमा को बढ़ाते हुए कई बदलाव किए हैं।

खबरों की माने तो सिविल सेवा नियम को लेकर कैबिनेट में फैसला लिया गया है। इसके मुताबिक, कर्मचारी की मृत्यु के बाद माता-पिता को 50 फीसदी पेंशन मिलेगी, जो पहले 30 फीसदी पेंशन मिलती थी, कैबिनेट ने नियम 62 (3) को विलोपित कर दिया है, इसके अलावा, मानसिक विमंदित या निशक्त बच्चों को शादी के बाद भी पारिवारिक पेंशन मिलेगी।

pc- ndtv raj

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें