Next Story
Newszop

Rajasthan: छात्र संघ चुनावों पर डिप्टी सीएम की दो टूक, छात्र संघ चुनाव कराना संभव नहीं

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। मंगलवार को बड़े स्तर पर एनएसयूआई ने प्रदर्शन भी किया जिसमे पायलट भी शामिल हुए। दूसरी और छात्र संघ चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा का बड़ा बयान सामने आया। उसमें उन्होंने साफ कर दिया कि फिलहाल छात्र संघ चुनाव कराना संभव नहीं है।

क्या कहा बैरवा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि बीजेपी छात्रों के हित में है, लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए राजस्थान सरकार की अभी छात्र संघ चुनाव करवाने की कोई मंशा नहीं है। इधर, बैरवा के बयान के बाद छात्र संघ चुनाव को लेकर सियासत का पारा चढ़ गया है।

पायलट गहलोत को लिया निशाने पर
खबरों के अनुसार इस दौरान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि छात्र संघ चुनावों पर रोक पिछली गहलोत सरकार के कार्यकाल में ही लगी थी। उन्होंने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जिन बातों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वे असल में अशोक गहलोत सरकार के निर्णयों के खिलाफ ही खड़े हैं। बैरवा ने कहा अब ये सवाल सचिन पायलट और अशोक गहलोत से ही पूछा जाना चाहिए कि उस समय चुनाव क्यों नहीं कराए?

pc- sj

Loving Newspoint? Download the app now