इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21 किस्त समय से पहले केन्द्र सरकार की ओर से जारी कर दी गई है। हालांकि सरकार की ओर से ये किस्त केवल पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड किसानों के लिए ही जारी की गई है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेाशल मीडिया के माध्यम से दी है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि आज नई दिल्ली से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 27 लाख से अधिक किसानों के खातों में ₹540 करोड़ से अधिक की राशि 21वीं किस्त के रूप में जारी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संकट की घड़ी में कृषि और ग्रामीण मंत्रालय आपदा प्रभावित राज्यों के साथ मजबूती से खड़ा है।
जिन नागरिकों के मकान टूट हो गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही मनरेगा के तहत 150 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मैं आपदा प्रभावित राज्यों के भाई-बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार आपके साथ है, इस संकट से पार लेकर जाएंगे।
देश के अन्य राज्यों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21 किस्त कब जारी होगी इस संबंध में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
PC:up.punjabkesari
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
शानदार फॉर्म में टीम इंडिया, एकतरफा होगा फाइनल मुकाबला : कोच महेंद्र सिंह चौहान
वाराणसी में चला बुलडोजर, हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद के घर समेत 13 मकान गिराए
युजवेंद्र चहल के कोच का बयान, एशिया कप फाइनल में अभिषेक शर्मा पर होंगी निगाहें
विदेशी शह पर देश में हो रहे सांप्रदायिक दंगे : भाजपा विधायक सुशील शाक्य
सचिन तेंदुलकर और अजय देवगन ने आईएसपीएल के तीसरे सीजन की घोषणा की