इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 11 नवंबर को अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने ताल ठोक दी है। भाजपा कांग्रेस से लेकर नीर्दलिय प्रत्याशी के समर्थन में जमकर चुनाव प्रचार हो रहा है। वैसे अंता विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है ऐसे में यह सीट काफी चर्चाओं में है। जहां एक ओर कांग्रेस ने अंता सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है तो बड़े दिग्गज नेता अंता सीट पर प्रमोद जैन भाया के लिए प्रचार कर रहे हैं।
दिग्गज उतरे मैदान में
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, उन्होंने यहां एक रोड शो किया है, वहीं अब 6 नवंबर को सीएम भजनलाल शर्मा अंता उपचुनाव की कमान संभालेंगे, सीएम गुरुवार को एक बड़ा रोड शो करने वाले हैं, इससे पहले वसुंधरा राजे भी यहां बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन के लिए प्रचार करने पहुंची थी।
सीएम आज पहुंचेंगे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 6 नवंबर को अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत अपने चुनावी दौरे पर रहेंगे, मुख्यमंत्री इस दौरान अंता में भव्य रोड शो करेंगे, कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12 बजे बारां जिले के मांगरोल हैलीपैड पर पहुंचेंगे, इसके बाद दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रोड शो का आयोजन किया जाएगा।
pc- ndtv raj
You may also like

Bihar Election: मांझी विधानसभा में मतदान के दौरान झड़प, विधायक सतेंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, शीशे तोड़े

जोहरान ममदानी की मुरीद हुईं प्रियंका चोपड़ा, न्यूयॉर्क में रह रही 'देसी गर्ल' ने कहा- आपने इतिहास बना दिया

पेपर कप में चाय पीना बन सकता है कैंसर का कारण? IIT खड़गपुर की रिसर्च ने उड़ाई नींद!

विदेशों में रहे नेपाली नागरिकों को मतदान का अधिकार देने के लिए निर्वाचन आयोग की सिफारिश

अज्ञात वाहन चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत




