इंटरनेट डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी गर्माया हुआ है। हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है। लगातार भारत द्वारा लगाए जा रहे प्रतिबंधों और युद्ध की आशंकाओं के बीच दरअसल पाकिस्तान अब अंदर से काफी डरा हुआ महसूस कर रहा है। हम ऐसी बात यूं ही नहीं कह रहे हैं इसके पीछे का आपको कारण भी बताएंगे। पहले आपको यह बता देते हैं कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में यह सीधे तौर पर ऐलान कर दिया था कि आतंकी घटनाओं के जवाब निर्णायक और कठोर होने वाले हैं।
चीन के राजदूत से प्रधानमंत्री शरीफ की मुलाकातपाकिस्तान के एक मीडिया हाउस की माने तो गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने चीन के राजदूत से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने चीन के राजदूत से दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने की गुजारिश की थी। इतना ही नहीं सुनने में यहां तक आ रहा है कि पाकिस्तान कतर के अमीर व्यक्ति से लेकर चीन के दरवाजे तक भटक रहा है और उम्मीद कर रहा है कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनती है तो उसे सपोर्ट मिल सके।
यहां भी पहुंच गया पाकिस्तानपाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार भारत के खिलाफ युद्ध स्थिति को देखते हुए स्लोवेनिया तक पहुंच गए। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने स्लोवेनिया के विदेश मंत्री से मुलाकात कर दोनों देश के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति बताई और मदद करने के आश्वासन के बाद ही वहां से निकले।
PC : LiveHindustan
You may also like
Rajasthan weather update: प्रदेश के इन जिलों में आज तेज आंधी और बारिश का जारी हुआ है अलर्ट, लोगों को दी गई है ये सलाह
अपने एक्स की सूरत भी देखना पसंद नहीं करते ये सितारें, देखते ही फेर लेते हैं मुंह 〥
अजमेर जिले में संदूक में मिली दो मासूमों की लाशों से पूरे इलाके में दहशत, मां ने रिश्तेदारों पर लगाए गंभीर आरोप
आईपीएल 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन पर बोले प्रसिद्ध कृष्णा – 'लेंथ पर मेरा कंट्रोल शानदार रहा है'
आराध्या, अभिषेक बच्चन को नहीं मानती अपना पिता! मां ऐश्वर्या राय की वजह से बनाई दूरी! 〥